img-fluid

भारतीय गेंदबाज के आगे पाकिस्‍तान हुआ पस्‍त, बल्‍लेबाजो ने दिया मुंहतोड़ जवाब

July 20, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में बुधवार (19 जुलाई) को भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच महामुकाबला (big fight) हुआ. इस मैच (match) में शुरुआत से ही भारतीय (Indian) टीम पूरी तरह हावी नजर आई और आखिर में आसानी से मैच अपने नाम भी कर लिया.

टीम इंडिया की इस आसान जीत के दो हीरो रहे. इसमें एक 20 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर हैं. जबकि दूसरे 21 साल के स्टार ओपनर साई सुदर्शन रहे. इन दोनों के आगे पूरी पाकिस्तान टीम पस्त नजर आई.
सबसे पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जिसे राजवर्धन ने गलत साबित कर दिया. उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से आधी पाकिस्तान टीम को समेट दिया. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज थर्राते नजर आए.


राजवर्धन ने दूसरे ओवर से ही मोर्चा संभाल लिया था. उन्होंने मैच में अपना दूसरा और पारी का चौथा ओवर शानदार किया था. उन्होंने इस ओवर में पाकिस्तान को 9 रन पर दो बड़े झटके दिए थे. इसके कारण पाकिस्तान टीम संभल भी नहीं सकी और उसने 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.

पाकिस्तान ने 206 रनों का टारगेट सेट किया

राजवर्धन ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया और उनका इकोनॉमी रेट भी 5.25 का रहा. जबकि मानव सुथार ने राजवर्धन का बखूबी साथ निभाया. उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट झटके और पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त किया.

टीम के लिए ओपनर साहिबजादा फरहान ने 35 और हसीबुल्लाह खान ने 27 रन बनाए. कप्तान और विकेटकीपर हारिस 14 रन ही बना सके. इसके बाद कासिम अकरम और मुबासिर खान ने 53 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. इनके दम पर पाकिस्तान टीम ने 206 रनों का टारगेट सेट किया.

सुदर्शन ने लगाई PAK गेंदबाजों की क्लास

इस टारगेट का पीछा करने जब भारतीय टीम उतरी तो 21 साल के साई सुदर्शन ने ओपनिंग में मोर्चा संभाल लिया. ये वही सुदर्शन हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रनों की आतिशी पारी खेली थी. तब वो शतक से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने इसकी भड़ास पाकिस्तान के खिलाफ निकाल ली.

इस धाकड़ बल्लेबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. कोई भी बॉलर उन पर हावी नहीं हो सका. सुदर्शन ने मैच में 110 गेंदों पर 104 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 9 चौके जमाए.

सुदर्शन ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया

भारतीय पारी के 37वें ओवर में सुदर्शन को शतक पूरा करने और टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. तब ओवर की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, साथ ही टीम को जीत भी दिलाई.टीम इंडिया के लिए सुदर्शन के अलावा निकिन जोस ने 64 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. कप्तान यश ढुल ने 21 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान टीम के लिए कोई भी गेंदबाज
कमाल नहीं दिखा सका. मुबासिर खान और मेहरान मुमताज ही 1-1 विकेट ले सके.

Share:

दो मुस्लिम देशों के बीच टकराव, सऊदी के प्रिंस ने यूएई के राष्ट्रपति को दी थी खुली धमकी

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सऊदी क्राउन प्रिंस (Saudi crown prince) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) ने पिछले साल पत्रकारों के साथ एक निजी बातचीत में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ये धमकी बिन सलमान और यूएई के राष्ट्रपति (UAE […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved