इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पिछले साल से मौजूदा सरकार और सेना के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. इस बीच इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. अटलांटिक काउंसिल के साथ एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि बाजवा अक्सर बताते थे कि पाकिस्तानी सेना भारत के साथ युद्ध के लिए तैयार नहीं है. इमरान खान ने इंटरव्यू में दावा किया कि भारत के साथ शांति का एक रास्ता ता और पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख पद पर जब तैनात थे तब इसके समर्थन में थे.
रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि भारत के साथ व्यापारिक संबंध सुधारना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित पाकिस्तान यात्रा से पहले उठाए जाने वाले कदमों में से एक था. हालांकि 5 अगस्त 2019 को जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया तो इमरान खान की सरकार ने व्यापार पूरी तरह रोक दिया था. सेना के साथ अपने संबंधों पर इमरान खान न कहा कि मुझे पता था कि मुझे सेना के साथ मिलकर काम करना है और शुरुआत में चीजें अच्छी चलीं भीं. लेकिन दिक्कत तब शुरू हुई जब मैंने बाजवा को विस्तार दे दिया. वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved