• img-fluid

    पाकिस्‍तानी सेना प्रत्‍येक उभरती हुई चुनौतियों और क्षेत्रीय खतरे से निपटने के लिए तैयारः बाजवा

  • September 23, 2020

    मुजफ्फराबाद। लद्दाख में भारत और चीन में तनाव के बीच पाकिस्‍तानी के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को पंजाब प्रांत में स्थित फील्‍ड फायरिंग रेंज का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने चीन के तीसरे पीढ़ी के मेन बैटल टैंक VT-4 के प्रदर्शन का जायजा लिया। जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना प्रत्‍येक उभरती हुई चुनौती और क्षेत्रीय खतरे से निपटने के लिए तैयार है। भारत का नाम लिए बगैर उन्‍होंने कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता पर अगर आंच आई तो हम इसका करारा जवाब देंगे।

    जनरल बाजवा ने दावा किया कि चीनी टैंक भविष्‍य में आक्रामक कार्रवाई में बेहद मददगार साबित होगा। उन्‍होंने कहा कि चीनी टैंक दुनिया के सबसे आधुनिक टैंक में से एक है। इसमें हमला करने के साथ-साथ सुरक्षा और बचाव के भी सभी हाईटेक उपकरण लगे हुए हैं। जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना प्रत्‍येक उभरती हुई चुनौतियों और क्षेत्रीय खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

    ‘आयरन ब्रदर’ पाकिस्‍तान ‘टू फ्रंट वॉर’ की तैयारी में जुटा
    बता दें कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जंग जैसे हालात के बीच ड्रैगन का ‘आयरन ब्रदर’ पाकिस्‍तान ‘टू फ्रंट वॉर’ की तैयारी में जुट गया है। जनरल जावेद बाजवा ने पिछले दिनों अपने शीर्ष जनरलों के साथ रावलपिंडी स्थित सेना मुख्‍यालय में बैठक की। इस बैठक में जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना रणनीतिक और क्षेत्रीय हालात को ध्‍यान में रखते हुए जंग की अपनी तैयारी के स्‍तर को बढ़ा दे।

     

    पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने कहा, ‘देश के हितों के खिलाफ पाकिस्‍तान विरोधी तत्‍वों के पांचवीं पीढ़ी के युद्ध कौशल और हाइब्रिड वॉरफेयर को देखते हुए सेना सरकार की नीतियों के साथ मिलकर देश की रक्षा करे।’ पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख ने आरोप लगाया कि भारत लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा है।

    ‘हमारे ऊपर युद्ध थोपा गया तो हम करारा जवाब देंगे’
    पिछले दिनों पाकिस्‍तान के डिफेंस डे और शहीद दिवस पर रावलपिंडी में आयोजित कार्यक्रम में जनरल बाजवा ने कहा था कि हम पांचवीं पीढ़ी या हाइब्रिड का सामना कर रहे हैं। इसका उद्देश्‍य पाकिस्‍तान और सेना को बदनाम करना तथा अव्‍यवस्‍था पैदा करना है। उन्‍होंने कहा, ‘हम इस खतरे से वाकिफ हैं और देश की मदद से इस जंग को निश्चित रूप से जीतेंगे।’ भारत का नाम लिए बिना बाजवा ने कहा कि अगर हमारे ऊपर युद्ध थोपा गया तो हम हर एक आक्रामक कार्रवाई का करारा जवाब देंगे।

     

    Share:

    कांग्रेस को एक और झटका: पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल

    Wed Sep 23 , 2020
    भोपाल। कांग्रेस को उपचुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। चंबल के बड़े नेता और 50 साल से पार्टी की सेवा कर रहे पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध मंगलवार को दतिया जिले के शीर्ष नेताओं के सामने बसपा में शामिल हो गए। वे भांडेर से फूल सिंह बरैया को टिकट दिए जाने से नाराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved