img-fluid

Pakistan Army Chief ने कहा; ‘हमें फेंक देना चाहिए भीख का कटोरा’

July 25, 2023

लाहोर (Lahore)। पाकिस्तान की आर्थिक (Pakistan Economic Crisis) स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है. हर बार विदेशी ऋण की आस में बैठे पाकिस्तान पर उसके ही सेना प्रमुख भड़क गए हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर (Asim Munir) ने कहा कि देश को विदेशी ऋण पर निर्भरता को कम करना चाहिए। उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक गौरवान्वित, उत्साही और प्रतिभाशाली राष्ट्र है। सभी देशवासियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए।

पाकिस्तान आर्थिक तंगी की मार झेल रहा है. इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने सैयद असीम मुनीर (Syed Asim Munir) ने सोमवार (24 जुलाई) को विदेशी लोन पर निर्भरता खत्म करने की बात कही है। एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा, हमें विदेशी लोन पर अपनी निर्भरता को खत्म कर देनी चाहिए. हमें अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है।

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने कहा, “पाकिस्तानी एक गौरवान्वित, उत्साही और प्रतिभाशाली राष्ट्र हैं। सभी पाकिस्तानियों को भिखारी का कटोरा फेंक देना चाहिए, जबकि हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे देश को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लोन हासिल हुआ है। इसके अलावा चीन भी पाकिस्तान को एक और लोन देने की तैयारी में है।



‘देश मां की तरह होती है’
सैयद असीम मुनीर ने समारोह के दौरान कहा कि अल्लाह सर्वशक्तिमान है। उसने पाकिस्तान को सभी आशीर्वादों से नवाजा है। दुनिया की कोई भी ताकत देश की प्रगति को रोक नहीं सकती है। देश मां की तरह होती है। लोगों के बीच रिश्ता प्यार और सम्मान का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और अर्थव्यवस्था एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. एक-दूसरे के लिए जरूरी हैं।
उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना को अपने राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है। सेना को अपनी ताकत लोगों से मिलती है। जनरल मुनीर ने वादा किया कि जब तक पाकिस्तान मौजूदा संकट से बाहर नहीं निकल जाता सेना चैन से नहीं बैठेगी।

पाकिस्तान सरकार का कर्ज
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल फार्म के बारे में बोलते हुए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) ने कहा कि देश कृषि क्रांति का गवाह बनेगा। छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने और हरित पहल का दायरा फैलाने के लिए आधुनिक मानकों के अनुरूप देश भर में मॉडल फार्म स्थापित किए जाएंगे।

बता दें देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान को IMF सौदे के आधार पर देश के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए चीन से अतिरिक्त 600 मिलियन अमरीकी डालर कर्ज के रूप में मिला है।
रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में पाकिस्तान सरकार का कर्ज बढ़कर 2.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जिसमें चीन का 2.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर का गैर-गारंटी वाला कर्ज भी शामिल है।

Share:

सीमा की तरह अंजू नहीं करेगी धर्मपरिवर्तन, इधर नसरुल्लाह ने किए सगाई के इंतजाम

Tue Jul 25 , 2023
इस्‍लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह (Pakistani friend Nasrullah) से मिलने खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) पहुंचीं राजस्थान (Rajsthan) की अंजू की शादी को लेकर अटकलों का दौरा जारी है। इसी बीच उन्होंने साफ कर दिया है कि वह रिश्ते के लिए इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने वाली हैं। खास बात है कि इस केस को सीमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved