नई दिल्ली. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 13 आतंकियों (13 terrorists) को बुधवार को उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों (Security Forces) ने मार गिराया. सेना के मीडिया विंग के एक बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने 24-25 दिसंबर को टीटीपी आतंकियों की कथित मौजूदगी पर दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरोगा में एक अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें 13 आतंकवादी मारे गए.
पाकिस्तानी हमले में 46 लोग मारे गए
अफगान तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान के पूर्वी पकटिका प्रांत में मंगलवार को पाकिस्तानी सैन्य विमानों द्वारा की गई बमबारी में 46 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश बच्चे और महिलाएं थीं. अफगान तालिबान का कहना है कि वे इसका जवाब देंगे.
रॉयटर्स के मुताबिक तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने बताया कि अफगानिस्तान में चार स्थानों पर बमबारी हुई. इसमें छह लोग घायल भी हुए हैं. राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खौराजमी ने कहा कि अफगानिस्तान इस क्रूर कृत्य को सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का घोर उल्लंघन मानता है और इसका जवाब दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved