img-fluid

Pakistan में चीन के तीसरे कोरोना टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिली

April 11, 2021

इस्लामाबाद । कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये संघर्ष कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) ने कम प्रभावी होने के बावजूद चीन (China) के तीसरे कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने रविवार सुबह बताया कि पाकिस्तान औषधि नियामक प्राधिकरण (DRAP) ने चीन (China) की कंपनी सिनोवैक बायोटेक (Company Synovac Biotech) द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी टीके ‘कोरोनावैक’ (Coronavac) के आपात इस्तेमाल को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी.

डीआरएपी के एक अधिकारी ने कहा, ”पाकिस्तान में इस्तेमाल के लिये मंजूर किया गया चीन का यह तीसरा टीका है.” उन्होंने कहा कि देश में अब तक कुल पांच कोविड टीकों को मंजूरी दी जा चुकी है.

पाकिस्तान चीन के ‘सिनोफार्म’ और कैनसिनो बायोलॉजिकल इंक द्वारा विकसित ‘कोंविडेशिया’ टीकों के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे चुका है. साथ ही ब्रिटेन के ‘एस्ट्राजेनेका’ और रूस के ‘स्पूतनिक वी’ टीकों को डीआरएपी की मंजूरी मिल चुकी है. बताया जा रहा है कि नए मंजूर किये गए ‘कोरोनावैक’ टीके कम प्रभावी हैं, लेकिन सरकार ने टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये इसके आपात इAdd Newस्तेमाल को मंजूरी दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,139 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,15,968 हो गई है. इसके अलावा 100 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 15,329 तक पहुंच गई है. लगभग 4,204 रोगियों की हालत नाजुक है.

Share:

ऑफ़िस बॉय से डायरेक्टर तक का Mohit Suri का सफ़र जानिए कैसा रहा

Sun Apr 11 , 2021
नई दिल्ली । बॉलीवुड में अगर मशहूर डायरेक्टर की गिनती हो तो मोहित सूरी (Mohit Suri) का नाम जरूर आता है. कई हिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले मोहित आज यानी 11 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं. मोहित सूरी की फिल्में मोहित सूरी (Mohit Suri) ने ‘कलयुग’, ‘आवारापन’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में दी हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved