img-fluid

Pakistan: बलूचिस्तान में एक और व्यक्ति हुआ गायब, राजमार्ग पर प्रदर्शन

February 01, 2024

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) का अशांत बलूचिस्तान (Balochistan) देश का सबसे ज्यादा प्राकृतिक संसाधनों (Most natural resources) वाला प्रांत है। लेकिन, इसका इतिहास मानवाधिकार उल्लंघनों से भरा हुआ है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) पर आरोप लगते रहे हैं कि वह इस सबसे कम विकसित प्रांत में लोगों को जबरन गायब कर रही है। इस बीच, बुधवार को एक व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला सामने आया। इसके बाद लोगों ने प्रांत में सीपीईसी राजमार्ग को जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व मानवाधिकार कार्यकर्ता महरंग बलूच कर रही हैं। उन्होंने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों पर प्रदर्शनकारियों को धमकाने और पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘लापता व्यक्ति के परिजनों का विरोध जारी है।’ महरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीरों को साझा किया है। इसमें व्यक्ति के लापता होने के बाद लोगों को सड़क को बंद करते हुए देखा जा सकता है।


मानवाधिकार कार्यकर्ता महरंग ने क्या कहा
महरंग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बलूचिस्तान में जबरन गुमशुदगी का एक और मामला। केच (जिले) के रहने वाले वाहिद बक्स को उनके घर से अगवा कर लिया गया है। उनके परिवार ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर सीपीईसी मार्ग को बंद कर दिया है। सेना के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों और परिवार को धमकाया और उनके साथ मारपीट की। लेकिन, परिजनों ने अपना विरोध जारी रखा हुआ है।’

स्थानीय निवासियों ने की बुजुर्ग की रिहाई की मांग
‘बलूचिस्तान पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, ‘पाकिस्तानी बलों ने मंगलवार की दरम्यानी रात केच जिले से बुजुर्ग को जबरन गायब किया। जिले के तुरबत शहर के बाहरी इलाके सामी में पाकिस्तानी बलों ने छापेमारी की और व्यक्ति को गायब कर दिया। घटना के बाद लापता व्यक्ति के परिजनों और स्थानीय निवासियों ने सामी के नजदीक एम-8 सीपीईसी राजमार्ग बंद किया और उनकी सुरक्षित वापसी की मांग की।’

सुरक्षा बलों की प्रदर्शनकारियों से हुई हाथापाई
खबर के मुताबिक, ‘बड़ी संख्या में पाकिस्तानी बलों ने राजमार्ग पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को घेरा। सुरक्षा बल बंदूक लहरा रहे थे। इस दौरान हाथापाई भी हुई। सुरक्षाबलों ने एक अन्य युवक को भी वहां से गायब करने की कोशिश की।’ इससे पहले रविवार को उसी राजमार्ग पर बहादुर चाकर नाम के एक युवक को जबरन गायब कर दिया गया था। हालांकि,एक दिन बाद युवक को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

बलूच अमेरिकी कांग्रेस ने बाइडन को लिखा पत्र
इस बीच, बलूच अमेरिकी कांग्रेस (बीएसी) ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को पत्र लिखा। पत्र में उनसे बलूचिस्तान के हालात पर तुरंत ध्यान देने की मांग की गई है। बीएस ने बाइडन से आग्रह किया कि वह बलूच लोगों के लिए न्याय की मांग करें।

बाइडन से तत्काल दखल देने की मांग
संगठन ने बलूचिस्तान में लोगों को जबरन गायब किए जाने, हिरासत में हत्याओं पर चिंता जताई है। पत्र में उन्होंने कहा, पिछले छह महीनों में बलूचिस्तान के लोगं को गायब करने और समाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में शामिल लोगों की हत्या की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पत्र में कहा गया, बलूचिस्तान की स्थिति पर तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है। आपके दखल देने से कई लोगों की जान बच सकती है। अनगिनत लोगों और उनके परिवारों की पीड़ा कम हो सकती है।

Share:

अब पेपर लीक पर लगेगी लगाम! मोदी सरकार अगले सप्ताह संसद में पेश कर सकती है बिल

Thu Feb 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । लंबी तैयारी के बाद परीक्षा (exam) के समय पेपर लीक (paper leak) से परेशान होने वाले प्रतिभागियों को अब राहत मिलने वाली है. सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए अगले सप्ताह संसद में एक नया विधेयक (new bill) पेश कर सकती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved