img-fluid

पाकिस्तान सस्ते में ऑलआउट, गेंदबाज ने खेली बाबर आजम से बड़ी पारी; रिजवान ने भी दिया धोखा

November 04, 2024

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घर पर मिली टेस्ट सीरीज जीत के बाद वनडे में निराशा होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पूरी टीम महज 203 रन पर ही सिमट गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे बड़ी 44 रन की पारी खेली. बाबर आजम एक बार फिर से रन बनाने में नाकाम रहे. गेंदबाज नसीम शाह ने पूर्व कप्तान बाबर से बड़ी पारी खेल डाली.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की लचर बल्लेबाजी एक बार फिर सामने आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 46.4 ओवर में महज 203 रन ही बना पाई. टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे बड़ी पारी खेली जबकि गेंदबाज नसीम शाह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से फलॉप हो गए.

पाकिस्तान की टीम का हाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और भी बुरा होने वाला था लेकिन नीचले क्रम में आकर गेंदबाज नसीम शाह ने 39 बॉल पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन की पारी खेल टीम की लाज बचाई. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 बॉल पर 44 रन की धीमी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 2 चौका और 1 छक्का लगाया.

Share:

चमत्कारी घड़ी वाले बाबा..जहाँ टिक टिक आती है घडिय़ों की आवाज... मन्नत पूर्ण होने पर चढ़ाते हैं घड़ी

Mon Nov 4 , 2024
महिदपुर (अरुण बुरड़)। महिदपुर से उन्हेल मार्ग पर 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गुराडिय़ा सांगा के मुख्य मार्ग पर बरगद के पेड़ के नीचे बने मंदिर स्थल पर सगस महाराज का स्थान बना है। ग्राम के बनेसिंह नामक युवा को स्वप्न आने पर यह स्थान बना था। यहाँ स्थानीय ही नहीं आसपास कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved