
डेस्क: जम्मु कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं. इसी बीच शनिवार को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक मॉडल गुब्बारा मिला.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का मॉडल गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर की सीमा पर स्थित बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत करनेहड़ा गांव में मिला. गांव में मॉडल गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय पंचायत के प्रधान ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद बड़कर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
इसके बाद पुलिस ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के मॉडल गुब्बारे को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये मॉडल गुब्बारा कहां से आया. इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है. गुब्बारे में पाकिस्तान का लोगो और अन्य चिन्ह साफ-साफ नजर आ रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.
इस मामले में हमीरपुर जिले के एसपी भगत सिंह ने बताया कि बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत करनेहड़ा गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक मॉडल गुब्बारा मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गुब्बारे को कब्जे में लिया. गुब्बारे में उपयोग की गई सामग्री की भी जांच की जा रही है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि ये कहां से आया और इसके पीछे का मकसद क्या है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को हमीरपुर के उपायुक्त ऑफिस को बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी. फिर इसके अगले ही दिन शनिवार को गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया. ऐसे में अब सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved