• img-fluid

    पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, लगातार सातवें दिन की फायरिंग

  • July 27, 2020

    जम्मू। भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट से परेशान होकर पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाकों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। अधिकारियों ने बताया कि लगातार सातवें दिन पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।
    रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह करीब साढ़े दस बजे, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा का पास छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार से गोलाबारी कर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया। पाकिस्तानी सैनिक मंगलवार से ही पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों को निशाना बना रहे हैं।
    सुरक्षाबलों ने जम्मू के पुंछ जिले में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है। आतंकियों के इस ठिकाने से सुरक्षाबलों को विस्फोटक और कुछ अत्याआधुनिक आईईडी बरामद हुई हैं। जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देविंदर आनंद के मुताबिक रविवार को जम्मू के पुंछ जिले के लोरन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया।
    लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि रविवार को लोरन इलाके में भारतीय सेना और पुंछ पुलिस ने एक साझा सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें आतंकियों के इस ठिकाने का पता चला। लेफ्टिनेंट कर्नल देविन्द्र आनंद के मुताबिक आतंकियों के इस ठिकाने से सुरक्षा बलों को कुछ विस्फोटक मिले हैं।

    Share:

    लीजेंड्स टूर्नामेंट में आनंद को मिली लगातार छठी हार

    Mon Jul 27 , 2020
    नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैंपियन भारतीय दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद का लीजेंड्स टूर्नामेंट में हार का सिलसिला जारी है। आनंद को इस टूर्नामेंट में लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है। आनंद को रूस के इयान नेपोमनियाच्ट्टची ने 3-2 से हरा दिया। आनंद ने मैच की शुरुआत पहले गेम में 53 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved