इस्लामाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार की शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। केजरीवाल के जेल से बाहर आने से आप कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। हालांकि ये उत्साह सिर्फ आप कार्यकर्ताओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक नेता भी इससे खासे खुश हैं। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी केजरीवाल की रिहाई पर खुशी जताई है और प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि नरमपंथी भारत के लिए यह एक अच्छी खबर है।
फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मोदी जी एक और लड़ाई हार गए। केजरीवाल रिहा हो गए हैं और ये नरमपंथी भारत के लिए एक अच्छी खबर है।’ अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद देर शाम तक केजरीवाल जेल से बाहर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने 50 दिनों के बाद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया और कोर्ट के आदेश के तहत केजरीवाल को 2 जून को जेल में वापस आने का आदेश दिया है। हालांकि कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देते हुए कई शर्तें भी लगाई हैं, जिनके तहत केजरीवाल दिल्ली सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय नहीं जा सकते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved