इस्लामाबाद । बलूचिस्तान और गुलाम कश्मीर में लोगों पर बर्बरता करने वाले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन का राग अलापा है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इसको लेकर एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया है। पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव के जरिए यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद नहीं करेगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को समर्थन देता रहेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के लोगों के समर्थन में ट्वीट भी किया है। लेकिन इसके बाद भी दुनियाभर में कोई देश यह मानने को तैयार नहीं है कि भारत में कहीं भी मानवाधिकार का उल्लंघन जम्मू-कश्मीर राज्य में हो रहा है।
वहीं, भारत ने फिर स्पष्ट कर दिया कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और पाकिस्तान इसके मामले में दखल देना बंद करे। दूसरी ओर पाकिस्तान ने फिर संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर मसले के समाधान के लिए गुहार लगाई है।
बतादें कि पाकिस्तान पहले भी कई बार भारत के खिलाफ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत को लेकर अपना रोना रोता रहा है। जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया था, तब भी पाकिस्तान ने विलाप किया था। उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आगे खूब रोना भी रोया था, लेकिन एक-दो को छोड़कर किसी भी देश ने उसका साथ नहीं दिया था। यही हाल आज के मामले में भी सामने आ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved