नई दिल्ली: पहले भारत और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 के शुरुआती दो मैचों में हारने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में वापसी की, उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. एक हफ्ते पहले जिस टीम को विश्व कप से बाहर बता दिया गया था, उसने सबको चौंकाते हुए अब विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में एक बार फिर न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया और तीसरी बार फाइनल की टिकट बुक करा ली.
6 नवंबर को अपने आखिरी सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम ने बुधवार 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी वो काबिलियत दिखाई, जिसके दम पर उसे टूर्नामेंट की शुरुआत में खिताब का दावेदार माना जा रहा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 1992 से ही शानदार रिकॉर्ड रखने वाली पाकिस्तानी टीम ने इतिहास बदलने नहीं दिया.
धारदार बॉलिंग, जोरदार फील्डिंग
टूर्नामेंट में लगातार शानदार गेंदबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में भी वही कमाल दिखाया. खास तौर पर स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की फॉर्म में वापसी ने इस गेंदबाजी को इसके चरम पर पहुंचा दिया. अफरीदी ने अपनी प्रतिष्ठा के मुताबिक पहले ही ओवर में फिन ऐलन को LBW आउट कर टीम को परफेक्ट शुरुआत दिलाई.
सिर्फ 49 रन तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे और पहले 10 ओवरों तक स्कोर सिर्फ 59 रन था. कप्तान केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने यहां से पारी को संभाला, लेकिन दोनों किसी भी तरह से रफ्तार नहीं बढ़ा सके. खास तौर पर कप्तान विलियमसन इसमें नाकाम रहे. पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाले मिचेल ने एक और दमदार पारी खेली और टीम को किसी तरह 4 विकेट के नुकसान पर 152 के स्कोर तक पहुंचाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved