img-fluid

पाक ने तालिबान पर लगाया चीनी इंजीनियरों की हत्या का आरोप, कहा- अफगानिस्तान में रची गई थी साजिश

May 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इसी साल मार्च के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच चीनी इंजीनियरों (Chinese engineers) की हत्या का ठीकरा तालिबान पर फोड़ते हुए पाक सेना ने कहा है कि इसकी साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिस रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ (Director General Major General Ahmed Sharif) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में ये बातें कही हैं।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजी शरीफ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, “26 मार्च को खैबर पख्तूनख्वा के शांगला के बिशाम तहसील में एक काफिले पर हमले में पांच चीनी इंजीनियरों की हत्या की साजिश अफगानिस्तान में रची गई थी।” उन्होंने आगे कहा कि बिशाम में एक आत्मघाती हमलावर ने दासू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों की कार को निशाना बनाया था, जिसके परिणामस्वरूप पांच चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे।


शरीफ ने कहा कि इस आत्मघाती बम विस्फोट के तार सीमा पार यानी अफ़गानिस्तान से जुड़े हुए हैं। इस आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को अफगानिस्तान से मदद मिली थी और वह वहीं से कंट्रोल हो रहा था। शरीफ ने ये भी खुलासा किया कि आत्मघाती हमलावर भी एक अफ़गान नागरिक था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के इस घिनौने खेल की कड़ी निंदा करती है और इसके मददगारों को कटघरे में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने कहा कि उनका देश लंबे समय से अफगान शरणार्थियों को पनाह दे रहा है। इन सबसे बीच, तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कई मौकों पर तालिबान के खिलाफ ठोस सबूत पेश किए हैं लेकिन अब तक उस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है।

मौजूदा हालात का रोना रोते हुए पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उनके देश ने हमेशा से अफगानिस्तान की मदद की है। उन्होंने कहा कि जब तालिबान की अंतरिम सरकार बनी थी तब उस सरकार ने यह वचन दिया था कि अफगान धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह के आतंकी कृत्य के लिए नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और रोज अफगानिस्तान की सरजमीं से पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रची जा रही है और पाकिस्तान के खैर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमले किए जा रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान आज जिस तालिबान के ऊपर आतंक फैलाने का दोष मढ़ रहा है, उसे अतीत में उसी ने पाला पोशा है, जो आज बड़ा होकर उसी के लिए नासूर बन चुका है।

Share:

यूक्रेन का दावा, राष्ट्रपति जेलेंस्की के किडनैप और मर्डर की साजिश की नाकाम, रूस रच रहा था षडयंत्र

Wed May 8 , 2024
कीव (Kyiv) । यूक्रेन (ukraine) ने दावा किया है कि उसने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) और अन्य उच्च पदस्थ यूक्रेनी अधिकारियों की हत्या की रूस (Russia) की साजिश को नाकाम कर दिया है। यूक्रेन की सरकारी सुरक्षा एजेंसी यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) ने बताया है कि इस मामले में यूक्रेनी सरकारी सुरक्षा इकाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved