नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान-ए (Pakistan A) ने इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 (Emerging Teams Asia Cup 2023.) के फाइनल में भारत-ए (India A) को 128 रनों से हरा (Defeated128 runs in the final) दिया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो बल्लेबाज तैयब ताहिर रहे, जिन्होंने 66 गेंदों पर शतक जड़कर टीम के स्कोर को 352 रन तक पहुंचा दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 224 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान-ए टीम की ओर से मिले 353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत-ए की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 9वें ओवर में साई सुदर्शन (29) के बाद पारी लड़खड़ा गई। हालांकि कप्तान यश ढुल और अभिषेक शर्मा ने पूरी कोशिश की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज खराब अम्पायरिंग का शिकार हो गए। अभिषेक ने 61 रन और यश ने 39 रन की पारी खेली। इनके बाद कोई और बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम 40वें ओवर में 224 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि अरशद इकबाल, मेहरान मुमताज और मो. वसीम ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए। पाक टीम के लिए तैयब ताहिर ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, सैम अयुब ने 59, साहिबजादा फरहान ने 65 और ओमैर युसूफ ने 35 रन बनाए। भारत के लिए रियान पराग और राज्यवर्धन हंगरगेकर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधु को एक-एक सफलता मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved