• img-fluid

    Pakistan: मुहर्रम से पहले 10 आतंकवादी गिरफ्तार, बड़े हमले की रच रहे थे साजिश

  • July 29, 2023

    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान की पुलिस (Pakistan police) के हाथ बड़ी कामयाबी (great success) हाथ लगी है। यहां शुक्रवार को 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार (10 terrorists arrested) किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आतंकवादियों की चीनी नागरिकों सहित अन्य विदेशियों पर बड़े आतंकी हमले की साजिश रच (planning a terrorist attack) रहे थे। साथ ही ये आतंकी पंजाब प्रांत में एक मुहर्रम समारोह (Muharram Celebrations) को भी निशाना बनाने की फिराक में थे।

    लाहौर, अटक, सरगोधा, गुजरांवाला, मुल्तान से दबोचे आतंकी
    पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने पंजाब के लाहौर, अटक, सरगोधा, गुजरांवाला, मुल्तान और डीजी खान जिलों में खुफिया आधारित अभियानों के दौरान ये गिरफ्तारियां कीं हैं। वही सीटीडी ने एक बयान में कहा कि पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित संगठनों के 10 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करके चीनी समेत विदेशी नागरिकों पर एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है।


    तहरीक तालिबान पाकिस्तान के कई आतंकी
    बयान के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादी प्रतिबंधित संगठनों तहरीक तालिबान पाकिस्तान(टीटीपी), दाएश(आईएसआईएस), सिपाह-ए-सहाबा पाकिस्तान और लश्कर झांगवी(एलईजे) से संबंधित हैं। आतंकवादियों के कब्जे से छह हथगोले, एक आईईडी, 893 ग्राम विस्फोटक, सात डेटोनेटर्स आदि के साथ प्रतिबंधित संगठनों का साहित्य बरामद हुआ।

    धार्मिक स्थानों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाना चाहते थे
    बयान में कहा गया कि आतंकवादी प्रांत में मुहर्रम के जुलुस को बाधित करने के साथ ही महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थानों और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाना चाहते थे। संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया है। इस बीच, पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर घृणित सामग्री साझा करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके बारे में बताय गया है कि वे सोशल मीडिया पर घृणित सामग्री साझा करके सांप्रदायिक अराजकता फैलाना चाहते थे।

    Share:

    अवैध निर्माण को लेकर Calcutta HC सख्त, कहा- योगी से किराए पर लें बुलडोजर

    Sat Jul 29 , 2023
    कोलकाता (Kolkata)। अवैध निर्माण (illegal constructions) पर लापरवाही बरतने से नाराज कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने कहा कि इस मामले में कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं (do not tolerate bullying) की जाएगी। गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है, पता है। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कोलकाता पुलिस और नगर निगम को यहां तक सलाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved