img-fluid

PAK vs WI: फील्डिंग के दौरान बाबर आजम की यह गलती पड़ी भारी, टीम को भुगतना पड़ा ऐसा दंड

June 11, 2022

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज(West Indies) पर 120 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में लगभग सब कुछ पाकिस्तान के हित में रहा, मगर कप्तान बाबार आजम (Captain Babar Azam) की एक गलती की वजह से टीम को नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल, फील्डिंग के दौरान बाबर ने विकेट कीपिंग दस्तानों का इस्तेमाल किया जो नियमों के खिलाफ है। बाबर की इस गलती की वजह से विंडीज को 5 अतिरिक्त रन मिले, हालांकि टीम पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा।

29वें ओवर के दौरान बाबर आजम ने की थी ये हरकत
वेस्टइंडीज की पारी के 29वें ओवर के दौरान बाबर आजम विकेट के पीछे थ्रो पकड़ने के लिए विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के दस्ताने का इस्तेमाल करते हुए कैमरे में कैद हुए। इसे ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा अवैध क्षेत्ररक्षण माना गया और परिणामस्वरूप विपक्षी टीम के खाते में अतिरिक्त 5 रन जोड़ गए।



क्या कहता है नियम
क्रिकेट के नियम 28.1 सुरक्षा उपकरण के अनुसार विकेटकीपर के अलावा किसी भी फील्डर को दस्ताने या बाहरी लेग गार्ड पहनने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, हाथ या उंगलियों की सुरक्षा केवल अंपायरों की सहमति से ही पहनी जा सकती है।

यह उन दुर्लभ स्थितियों में से एक है जिसे हम अक्सर क्रिकेट में नहीं देखते हैं और यह निश्चित रूप से एक है जिसे आजम जल्द ही भूलना चाहेंगे।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 155 रनों पर किया ढेर
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी (batting) करते हुए मेहमान टीम के सामने 276 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने विंडीज की पूरी टीम मात्र 155 रनों पर ही सिमट गई। मेजबान टीम के लिए मोहम्मद नवाज ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए वहीं बाबर आजम ने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Share:

अब शहर के थाने होंगे कैमरे के राडार पर, 550 कैमरे मिले इंदौर पुलिस को

Sat Jun 11 , 2022
अब पुलिस की ज्यादतियों और कामचोरी से लेकर दादागिरी पर लगेगी लगाम… जबरन किसी को नहीं बैठा सकेंगे थाने में, थाने में होने वाली वसूली पर भी लगेगी लगाम इन्दौर, मेघश्याम आगाशे। पुलिस (Police) की मार-पिटाई से थाने में होने वाली मौत (Death) के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अब शहर के सभी थानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved