img-fluid

PAK vs USA: बाबर आजम ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- ये चीजें पड़ी हम पर भारी

June 07, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi ) । टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का पहला उलटफेर गुरुवार, 6 जून को देखने को मिला जब यूएसए (USA)ने पाकिस्तान(Pakistan) को सुपर ओवर में शिकस्त दी। मेजबान टीम (Host team)ने शुरुआत से ही बाबर आजम की टीम पर दबदबा बनाया हुआ था। 159 के स्कोर पर मुकाबला टाई होने के बाद अमेरिका ने सुपर ओवर में मैन इन ग्रीन को धूल चटाई। मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम की हार का ठीकरा स्पिनर्स पर फोड़ा। उनका कहना है कि पाकिस्तान के स्पिनर्स मिडिल ओवरर्स में विकेट नहीं ले पाए, वहीं बल्ले से भी उनकी टीम पहले 6 ओवर में कुछ कमाल नहीं कर पाई। इसी के साथ उन्होंने यूएसए को जीत का क्रेडिट भी दिया।

बाबर आजम बोले, “बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवरों में हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। लगातार विकेट गिरने से आप हमेशा बैकफुट पर आ जाते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनाने की जरूरत होती है। हम पहले 6 ओवरों में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए, ये चीजें हमें महंगी पड़ी।”


उन्होंने आगे कहा, “बहुत मुश्किल, इसका पूरा श्रेय यूएसए को जाता है, उन्होंने तीनों विभागों में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। पिच में थोड़ी नमी थी, यह दो-तरफ़ा भी थी। एक पेशेवर के तौर पर आपको परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत होती है।”

बता दें, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के 44 और शादाब खान के 40 रनों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान यूएसए के लिए नोस्तुश केंजीगे ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं सौरभ नेत्रवलकर को 2 सफलताएं मिली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम के लिए कप्तान मोनंक पटेल ने अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी भी की, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मेजबान टीम भी 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 ही रन बना पाई।

सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान के सामने 19 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में बाबर आजम की टीम 13 ही रन बना पाई।

अमेरिका की यह टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत है।

Share:

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष यान उड़ाने वाली पहली महिला बनीं

Fri Jun 7 , 2024
नई दिल्ली. भारतीय मूल (Indian-origin) की अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) सुनीता विलियम्स (Sunita Williams ) ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में परीक्षण मिशन पर एक नए अंतरिक्ष यान (spacecraft) को उड़ाने वाली पहली महिला(woman) बन गई हैं. 58 वर्षीय सुनीता विलियम्स ने 5 जून को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved