img-fluid

Pak vs Sri: श्रीलंका की पहली पारी 222 रनों पर सिमटी

July 17, 2022

कोलंबो। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट (first test) में पाकिस्तान (Pakistan) ने श्रीलंका (Sri Lanka) की पहली पारी 222 रनों (scored 222 runs in first innings) पर समाप्त कर दी है। पहले दिन के तीसरे सेशन में मेजबान टीम की पारी समाप्त हुई है। श्रीलंका के लिए दिनेश चंदीमल (76) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 11 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कुशल मेंडिस और ओसादा फर्नांडो ने पारी को आगे बढ़ाया 60 रनों के स्कोर पर ही टीम को दो और झटके लग गए थे। मेंडिस 21 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे। दो गेंद बाद ही फर्नांडो भी 35 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए।


अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज खाता खोले बिना ही आउट हुए। धनंजया डिसिल्वा भी 14 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। निरोशन डिकवेला ने भी केवल चार रन बनाए। श्रीलंका की टीम 103 रनों पर ही अपने छह विकेट गंवा चुकी थी। 130 के स्कोर पर सातवां और 133 के स्कोर पर आठवां विकेट भी गिर गया था। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन दिनेश चंदीमल ने दूसरा छोर संभाले रखा था।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले चंदीमल ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली। चंदीमल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण किया और पारी में केवल 115 गेंदों का सामना किया। चंदीमल ने 10 चौके और एक छक्का लगाए और जब वह आउट हुए तो श्रीलंका 177 रन बना चुकी थी। यह चंदीमल के करियर का 21वां अर्धशतक है।

Share:

Ind vs Eng: तीसरा वनडे आज, सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी दोनों टीम

Sun Jul 17 , 2022
मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (Third and final match of ODI series) 17 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज में इस समय दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और ऐसे में तीसरा मुकाबला निर्णायक (third match decider) रहने वाला है। पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved