• img-fluid

    PAK vs ENG : पाकिस्तान की हार पर शोएब अख्तर हुए ट्रोल, जाने फैन्स ने क्यों बताया पूर्व क्रिकेटर को पनौती?

  • December 07, 2022

    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड और पाकिस्तान (England and Pakistan) के बीच सोमवार को खत्म हुए रावलपिंडी टेस्ट मैच (rawalpindi test match) के आखिरी दिन जब टी ब्रेक हुआ था, तब तीनों रिजल्ट संभव लग रहे थे। पाकिस्तान तब तक मैच में बना हुआ था और ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड को हरा सकती है। तब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक ट्वीट किया और टी ब्रेक के बाद एक और ट्वीट किया। पाकिस्तान टीम जैसे ही यह टेस्ट मैच हारी, फैन्स ने शोएब अख्तर को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी फैन्स ने शोएब अख्तर को पनौती बताया। टी ब्रेक के समय पाकिस्तान ने 343 टारगेट के जवाब में पांच विकेट पर 257 रन बना लिए थे। अजहर अली 37 और आगा सलमान 30 रन बनाकर खेल रहे थे। तब शोएब अख्तर ने ट्वीट किया-


    इस ट्वीट के कुछ देर बाद तो अख्तर रावलपिंडी स्टेडियम में नजर आए और उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने पिंडी स्टेडियम में अपने लड़कों को सपोर्ट करने आया हूं।’ टी-ब्रेक के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ डाली और पाकिस्तान की दूसरी पारी 268 रनों पर सिमट गई। फिर क्या था, इसके बाद फैन्स ने शोएब अख्तर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    शोएब अख्तर को फैन्स पनौती बोलने लगे। मैच के बाद शोएब अख्तर ने रावलपिंडी पिच की खूब आलोचना की। अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान ने ड्रॉ कराने वाली पिच बनवाई थी, उनके अंदर हिम्मत ही नहीं थी।

    Share:

    कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर विवाद बीजेपी के लिए बना बड़ा संकट, आखिर कैसे सुलझाएगी पार्टी?

    Wed Dec 7 , 2022
    पुणे/बंगलुरु। कर्नाटक-महाराष्ट्र बॉर्डर विवाद (Karnataka-Maharashtra border dispute) ने बीजेपी के सामने गजब का संकट पैदा कर दिया है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकारें (BJP governments) हैं और दोनों ही राज्य एक इंच जमीन भी छोड़ने को तैयार नहीं है. इस बीच मंगलवार को जब महाराष्ट्र के नंबर प्लेट वाली ट्रक पर कर्नाटक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved