कराची। पाकिस्तान (Pakistan ) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) को चौथे टी-20 मुकाबले (fourth T20 match) में तीन रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) (88) की बदौलत 166/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम जीत के काफी करीब पहुंचकर हार गई।
रिजवान (88) और बाबर (36) ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन बाद के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं ले पाए। इंग्लैंड के लिए रीस टोप्ली ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 14 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बेन डकेट (33) और हैरी ब्रूक (34) ने अच्छी पारियां खेलीं। लियाम डाउसन (34) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन इंग्लैंड को जिता नहीं सके।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर से पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 11.5 ओवर्स में पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की थी। इसके साथ ही दोनों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। पुरुष क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाली ये पहली जोड़ी बने हैं। महिला क्रिकेट में सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन ऐसा कर चुकी हैं।
मोहम्मद रिजवान ने बाबर के साथ बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी का अंत होने के बाद भी खेलना जारी रखा और एक छोर पकड़कर रन बनाते रहे। रिजवान ने 67 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। यह चौथा मौका है जब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिजवान ने 60 या उससे अधिक गेंदों का सामना किया। वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved