मुल्तान। पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan and England) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (second test) का पहला दिन अबरार अहमद (Abrar Ahmed ) के नाम रहा। उन्होंने इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट किया।
लेग स्पिनर अबरार की बल खाती गेंदबाजी के आगे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 281 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। अबरार के अलावा बाकी के तीन विकेट जाहिद महमूद ने लिए। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और ओली पोप ने अर्धशतक जड़े।
बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 51.4 ओवर में 281 रनों पर सिमट गई। अबरार ने पहले सत्र में इंग्लैंड के पांच विकेट झटके। उसके बाद स्टोक्स और विल जैक्स को भी आउट किया। डकेट और पोप ने अर्धशतक लगाते हुए इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मार्क वुड 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 68/2 रन बना लिए थे। बाबर आजम 61 पर नाबाद रहे।
अबरार डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले 13वें पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं, जबकि ओवरऑल ऐसा करने वाले 163वें गेंदबाज हैं। उन्होंने 114 रन देकर 7 विकेट लिए। उन्होंने जैक क्राउली (19) के रूप में पहला विकेट लिया। इसके बाद डकेट (63), पोप (60), जो रूट (8), हैरी ब्रूक्स (9), स्टोक्स (30) और जैक्स (31) को भी आउट किया। डेब्यू से पहले अबरार ने 14 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया था।
अबरार के शानदार स्पेल की बदौलत इंग्लैंड टीम ने 231 रन पर सात विकेट खो दिए थे। उनके पास डेब्यू टेस्ट में 10 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका था, लेकिन जाहिर महमूद ने आखिरी तीन बल्लेबाज- ओली रॉबिनसन, जैक लीच और जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड टीम को टी ब्रेक तक समेट दिया। मिस्ट्री स्पिनर माने जाने वाले अहमद खतरनाक कैरम बॉल भी फेंक सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved