• img-fluid

    Pak vs Ban, 1st Test: पाकिस्तान ने 448/6 पर घोषित की पारी, रिजवान-शकील ने लगाए शतक

  • August 23, 2024

    नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Wicketkeeper batsman Mohammad Rizwan) और उपकप्तान सउद शकील (Vice-captain Saud Shakeel.) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी (Partnership of 240 runs) के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन छह विकेट पर 448 रन पर पारी घोषित कर दी। रिजवान ने 239 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर 171 रन (नाबाद) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज शकील ने लाल गेंद प्रारूप में अपनी शानदार लय जारी रखते हुए 261 गेंद में नौ चौके की मदद से 141 रन रन बनाए।


    दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज शदमन इस्लाम 12 और जाकिर हसन 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से की। शकील और रिजवान को बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने कोई परेशानी नहीं हुई।

    बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने घसियाले पिच पर तेज गेंदबाजों से लंबा स्पैल डलवाने के बाद विकेट की तलाश में स्पिनरों का रुख किया लेकिन दिन की शुरुआती सत्र में टीम को कोई भी सफलता नहीं मिली। इस दौरान रिजवान और शकील ने लंच के विश्राम से पहले 98 रन जोडकर टीम के स्कोर को चार विकेट पर 256 रन तक पहुंचा दिया।

    बांग्लादेश के तेज गेंदबाज पिच से उस तरह की स्विंग नहीं हासिल कर सकें जैसे उन्होंने मैच के शुरुआती दिन बुधवार को पहले घंटे के खेल में किया था। बांग्लादेश ने 16 रन तक तीन विकेट चटकाकर पाकिस्तान पर बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन घरेलू टीम ने इसके बाद शानदार वापसी की।

    लंच के बाद बांग्लादेश के पास रिजवान को आउट करने का मौका था लेकिन विकेटकीपर लिटन दास स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ दो मुश्किल मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। रिजवान ने बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन (100 रन पर एक विकेट) के खिलाफ चौका लगाकर टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया।

    शकील ने मेहदी हसन मिराज (80 रन पर एक विकेट) के खिलाफ कवर क्षेत्र में दो रन दौड़कर लेने के साथ ही अपना तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने इसके साथ ही 20 पारियों में 1000 रन पूरा कर पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के मामले में पूर्व बल्लेबाज सईद अहमद की बराबरी की।

    शरीफुल इस्लाम (2-77) और हसन महमूद (2-70) को दूसरे दिन कोई विकेट नहीं मिला और तीसरे तेज गेंदबाज नाहिद राणा 19 ओवर में 0-105 भी प्रभावशाली साबित नहीं हुए। दूसरे सत्र के आखिरी लम्हों में मेहदी की गेंद पर शकील स्टंप आउट हुए जबकि शाकिब ने अपने 25वें ओवर में सलमान अली आगा (19) को चलता किया।

    शाहीन शाह अफरीदी ने 24 गेंद में 29 रन की आक्रामक पारी खेल टीम को जल्दी पारी घोषित करने में मदद की। दो टेस्ट मैचों की सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है जिसमें नौ देशों की तालिका में पाकिस्तान छठे और बांग्लादेश आठवें स्थान पर है।

    Share:

    दिनेश कार्तिक ने धोनी को पसंदीदा टीम में शामिल नहीं करने पर मांगी माफी, कहा- बड़ी गलती हो गई

    Fri Aug 23 , 2024
    नई दिल्ली। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज (Former wicketkeeper batsman) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन (All time India playing eleven.) चुनी। कार्तिक ने टीम में पांच मौजूदा क्रिकेटर्स को चुना लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Former Indian captain MS Dhoni) को शामिल नहीं किया। दिग्गज विकेटकीपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved