लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन (third day of third test) की खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं और अपनी कुल बढ़त को 134 तक पहुंचा दिया है। स्टम्प्स तक उस्मान ख्वाजा (7) और डेविड वॉर्नर (4) क्रीज पर नाबाद हैं। इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी (5/56) के सामने 268 पर ही सिमट गई थी।
कल के स्कोर 90/1 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान ने अजहर (78) और अब्दुल्ला (81) के अर्धशतकों की मदद लंच तक 159/1 का स्कोर कर दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम (67) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। एक समय पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट खोकर 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन कंगारू तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाती गेंदबाजी करके टीम को 268 पर समेट दिया और 123 रनों की बढ़त हासिल की।
सलामी बल्लेबाज अजहर ने 78 रन बनाए। वह अब टेस्ट क्रिकेट में 7,000 से अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह यूनिस खान (10,099), जावेद मियांदाद (8,832), इंजमाम उल हक (8,829) और मोहम्मद यूसुफ (7,530) की विशेष श्रेणी में शामिल हुए हैं।
अजहर ने आज अपने टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक लगाया। वह इंजमाम (46), मियांदाद (43) और मिस्बाह (39) के बाद चौथे सर्वाधिक टेस्ट अर्धशतक वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तान की पहली पारी को जल्दी समेटने में पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 24 ओवरों में 56 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए और अपने टेस्ट करियर का सातवां और पाकिस्तान के खिलाफ पहला फाइव विकेट हॉल लिया। कमिंस को दूसरे छोर से साथी मिचेल स्टार्क का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने अपने तीन विकेट बोल्ड करके लिए।
पाकिस्तान की टीम पहली पारी में आज के खेल की समाप्ति से कुछ समय पहले 116.4 ओवर खेलकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक तीन ओवर खेलकर बिना विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त को कुल 134 रनों की करके मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उस्मान ख्वाजा (7) और डेविड वॉर्नर (4) क्रीज पर बने हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved