img-fluid

PAK vs AUS: एयरपोर्ट पर ट्रक पर सामान लादते दिखे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, अफरीदी ने बताई सच्चाई

December 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तानी टीम (Pakistani team) फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे (currently touring Australia) पर पहुंची है। उसे वहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (three match test series) खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से होने जा रही है। उससे पहले टीम को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री-11 (Prime Minister of Australia-11) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है। पाकिस्तान टीम की यात्रा की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें सिडनी एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद से ट्रक पर सामान लादते दिखे हैं।

जहां मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ट्रक पर चढ़कर खिलाड़ियों से सामान लेते हैं और बाकी खिलाड़ी खुद से सामान लादते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर जहां कुछ फैंस ने पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाया था। वहीं, कुछ फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट को लताड़ लगाई थी। अब पाकिस्तान के टी20 कप्तान और टेस्ट टीम के अहम हिस्सा शाहीन अफरीदी ने इस तस्वीर के पीछे की असली कहानी बताई है।


शाहीन ने किया खुलासा
मीडिया से बातचीत करते हुए शाहीन अफरीदी ने खुलासा किया कि टीम को लगभग 30 मिनट में अपनी अगली फ्लाइट पकड़नी थी। वे केवल समय बचाने के लिए एक-दूसरे की मदद कर रहे थे। अफरीदी ने कहा- हमारे पास अपनी अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए केवल 30 मिनट थे और हमने मदद की क्योंकि वहां सिर्फ दो लोग थे। शाहीन ने रविवार को कैनबरा में पाकिस्तान के पहले अभ्यास सत्र से पहले कहा- हम तेजी से काम खत्म करना चाहते थे और समय बचाना चाहते थे। हम इस टीम को एक परिवार कहते हैं और एक परिवार के रूप में उनकी मदद करते हैं।

टेस्ट सीरीज को लेकर क्या बोले शाहीन
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वे 1979 में दो मैचों की प्रतियोगिता में सबसे करीब आए थे जो ड्रॉ में समाप्त हुआ था। इसके अलावा आखिरी बार पाकिस्तान ने 1995 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता था। यह एशियाई टीम तब से लगातार 14 मैच हार चुकी है।

अफरीदी ने कहा कि हम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम के खिलाफ खेले हैं और हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें कैनबरा का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि पीएम इलेवन के खिलाफ यह चार दिवसीय मैच हमें पर्थ से शुरू होने वाली घरेलू टीम के खिलाफ सीरीज के लिए अच्छी तरह से तैयार करने में मदद करेगा।

Share:

झालरापाटन सीट पर 53193 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की वसुंधरा राजे ने

Sun Dec 3 , 2023
जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने राजस्थान की झालरापाटन सीट पर (On Jhalrapatan Seat of Rajasthan) 53,193 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से (By record margin of 53193 Votes) जीत हासिल की (Won) । उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को दिया। वसुंधरा राजे ने पत्रकारों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved