लाहौर। बाबर आजम (Babar Azam) और इमाम उल हक (Imam ul Haq) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को खेल गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। बता दें कि 20 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज हराई है। ऑस्ट्रेलिया के 210 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 37.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है. टीम ने तीसरे वनडे में (PAK vs AUS) मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी मात दी। एक समय पाकिस्तान की टीम सीरीज में 0-1 से पीछे थी. इसके बाद अंतिम दोनों मैच जीतकर टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia) मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 210 रन बना सकी थी. जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के लगातार दूसरे शतक के सहारे लक्ष्य को 37.5 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 73 गेंद का खेल बाकी था. इमाम उल हक (Imam ul Haq) 89 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने पहले 2 मैच में शतक लगाया था. यानी उन्होंने लगातार तीसरे मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan) टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी. टीम ने फखर जमां का विकेट 24 रन के स्कोर पर गंवा दिया था. उन्होंने 12 गेंद पर 17 रन बनाए. 3 चौके जड़े. उनका विकेट तेज गेंदबाज नाथन एलिस को मिला. इसके बाद बाबर आजम और इमाल उल हक ने 190 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. बाबर ने 110 गेंद पर शतक पूरा किया. यह उनका वनडे क्रिकेट का 16वां शतक है. इससे पहले उन्होंने 31 मार्च को दूसरे वनडे में भी शतक जड़ा था।
इमाम ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
बाबर आजम 105 गेंद पर 115 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 12 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 91 कर रहा. वहीं इमाम उल हक 100 गेंद पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 6 चाैके और 1 छक्के लगाए. पहले 2 वनडे में उन्होंने 103 और 104 रन की पारी खेली थी. दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने 350 रन बनाकर मुकाबला जीता था. इससे पहले उसे टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार मिली थी. यानी टीम ने बदला ले लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved