img-fluid

PAK ने कंगाली से उबरने फिर चली नापाक चाल

September 22, 2022

  • व्यापारिक प्रतिबंधों (trade restrictions) से निकलने के लिए मसूद अजहर का तालिबान में बताया नया ठिकाना

इस्लामाबाद। कांधार प्लेन हाईजैक (kandahar plane hijack) के मास्टर माइंड (master mind) मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखावा कर अपने को आतंकी मुक्त बताना पाकिस्तान की मजबूरी बन गई है। इसका मुख्य कारण पाकिस्तान की कंगाली और आईएसआई (ISI) की सत्ता में गहरी पकड़ के बीच व्यापारिक प्रतिबंधों से निकलना (FATF), अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक फंड (economic fund) हासिल करना है। इसे देखते हुए पश्चिमी देशों ने भी एफएटीएफ की पूर्ण बैठक से पहले मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खींचतान मची है। पाकिस्तान का दावा है कि मसूद अफगानिस्तान में छिपा है। वहीं, तालिबान ने पलटवार कर कहा कि मसूद पाकिस्तान में है। ऐसे में मसूद की लोकेशन (Location) एक रहस्य बन गई है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई का दिखावा कर खुद को फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से निकलवाना चाहता है। जबकि, मसूद अजहर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की कस्टडी में किसी सेफ लोकेशन पर है। ऐसे में वह तालिबान के सिर पर मसूद अजहर को शरण देने का माइंडगेम खेल रहा है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि मसूद अजहर देवबंदी धड़े का है जिसके तालिबान के साथ पुराने संबंध हैं। अमेरिका के अफगानिस्तान पर आक्रमण के दौरान मसूद अजहर ने ही तालिबान संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को पाला-पोसा था। ऐसे में तालिबान भी उस पुराने कर्ज को उतारने के लिए शरण दे सकता है।


एफएटीएफ से बचने के लिए माइंडगेम?
18 से 21 अक्टूबर के बीच एफएटीएफ के पूर्ण परिषद की बैठक से पहले पाकिस्तान को मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई दिखानी होगी। पश्चिमी देशों ने एफएटीएफ की पूर्ण बैठक से पहले मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। ऐसे में पाकिस्तान का दावा है कि मसूद अजहर ने काबुल की यात्रा की। उसे पूर्वी अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से लगे कुनार और खोस्त प्रांतों में देखा गया था। यहां जैश-ए-मोहम्मद पहले से एक्टिव है।

अफगानिस्तान में जैश के ट्रेनिंग सेंटर मौजूद
साल की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जैश-ए मोहम्मद के नंगरहार प्रांत में आठ प्रशिक्षण शिविर थे, जो कुनार और खोस्त के बीच स्थित है। लेकिन, तालिबान ने मसूद अजहर के अफगानिस्तान में शरण लेने के दावों को खारिज कर कहा कि वह किसी भी सशस्त्र समूहों को अफगान धरती से संचालित करने की अनुमति नहीं देगा। बावजूद, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में कहा ता कि अजहर अफगानिस्तान में छिपा हुआ है।

तालिबान के जैश-ए-मोहम्मद से नजदीकी संबंध
अजहर को हाल के वर्षों में सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। ऐसे में अफगानिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की मौजूदगी से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। एक सूत्र ने बताया है कि अलकायदा को छोड़कर कोई भी दूसरा आतंकवादी समूह तालिबान के उतना करीब नहीं है कि जितना जैश-ए-मोहम्मद है। यहां तक कि लश्कर एक तैयबा और ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट के भी तालिबान से उतने नजदीकी संबंध नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की निगरानी करने वाली टीम ने भी इस साल मई में अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि जैश-ए-मोहम्मद एक देवबंदी समूह है जो वैचारिक रूप से तालिबान के करीब है।

यूएन की रिपोर्ट में भी तालिबान-जैश संबंधों का जिक्र
संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले 20 साल में 1,500 से 2,000 जैश-ए-मोहम्मद के लड़ाके तालिबान के साथ मिलकर जंग लड़ चुके हैं। जैश-ए-मोहम्मद खुद का आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाता है और उस क्षेत्र को नियंत्रित करता है, जहां उसे तालिबान से किसी भई तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में, जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष नेता के लिए अफगानिस्तान में शरण लेना आसान होगा। हालांकि, कई अंतरराष्ट्रीय आतंकरोधी एजेंसियों (international counterterrorism agencies) को पाकिस्तान के दावे पर संदेह भी है। उनका मानना है कि पाकिस्तान खुद के ऊपर से प्रेशर को हटाने के लिए अफगानिस्तान पर आरोप लगा रहा है।

Share:

राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए आफताब का चयन

Thu Sep 22 , 2022
तराना। विगत दिवस भानपुरा में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिले की टीम में तराना के आफताब मेव ने सहभागिता की थी। आफताब का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया। खेल प्रशिक्षक लियाकत अली के मार्गदर्शन में आफताब ने तैयारी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved