टी 20 वर्ल्ड की जर्सी से पाकिस्तान ने हटाया भारत का नाम
इस्लामाबाद। 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में शामिल होने वाली पाकिस्तानी टीम (pakistan team) ने अपनी जर्सी (jersey) से इंडिया (India) शब्द हटाकर यूएई (UAE) लिखकर नए विवाद (controversy) को जन्म दिया है। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐलान किया कि अगर वल्र्ड कप में पाकिस्तान (pakistan) भारत (India) को हराता है तो सभी खिलाडिय़ों को ब्लेंक चेक (blank check) दिया जाएगा।
आईसीसी नियमों ( icc rules) के अनुसार टूर्नामेंट (tournaments) की सभी टीमों को अपनी जर्सी के सीने पर मेजबान देश का नाम लिखना अनिवार्य होता है और वर्ल्ड कप (world cup) की मेजबानी भारत कर रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान ने अपनी जर्सी से भारत का नाम हटाकर खेल भावना का परिचय नहीं दिया है। पाकिस्तान ने यह हरकत उस समय की, जब पाक क्रिकेट बोर्ड (pak cricket board) यह स्वीकार कर चुका है कि भारतीय मदद के बगैर पाकिस्तानी क्रिकेट आगे नहीं बढ़ सकता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved