इस्लामाबाद। धार्मिक आजादी को लेकर दुनिया में अपनी भद्द पिटा चुके पाकिस्तान ने सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रभारी उच्चायुक्त को तलब कर हाल ही में हरिद्वार में आयोजित एक धर्म संसद के दौरान नफरत भरे भाषणों पर चिंता जताई। पाक ने बौखलाहट निकालते हुए भारतीय पक्ष को बताया कि नागरिक समाज और देश के लोगों के एक वर्ग ने कथित घृणास्पद भाषणों को गंभीर चिंता के साथ देखा है।
विश्व में धार्मिक आजादी पर खुद भद्द पिटा रहे पाक ने भारत के मामले पर जताई चिंता
बता दें, हरिद्वार में 16 से 19 दिसंबर के बीच वेद निकेतन धाम में आयोजित धर्म संसद का आयोजन गाजियाबाद में डासना मंदिर के पुरोहित यति नरसिंहानंद ने किया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक एम. सुरेश कुमार को कहा कि भारत से इन घृणास्पद भाषणों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ व्यापक हिंसा की घटनाओं की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करने की उम्मीद की जाती है।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने कहा, भारतीय प्रभारी को तलब कर पाकिस्तान सरकार की चिंताओं से अवगत करा दिया गया है। वैसे तो पाक में अल्पसंख्यकों से भेदभाव, ईशनिंदा और दूसरे संप्रदायों की लड़कियों से जबरदस्ती शादी कराने के कई उदाहरण हैं, लेकिन उसने धर्म संसद पर सवाल खड़े कर पुरानी घटनाएं भी भारतीय राजनयिक को बताईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved