इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) पर हुए हमले को लेकर पूरे पाकिस्तान (Pakistan) में बवाल मचा हुआ है। इस समय हर जगह इमरान पर हमले की ही चर्चा हो रही है। इमरान खान (Imran Khan) ने जिस तरह से खुद पर हमले के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना को जिम्मेदार (Responsible to the Prime Minister and the Army) बताया है, यह दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले को लेकर मौजूदा पीएम शरबाज शरीफ का बयान वायरल हो रहा है। इसमें वह खान को पोस्टमार्टम कराने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। शहबाज कहते हैं कि ‘इमरान को 4 गोलियां लगी हैं, 8 गोलियां लगी हैं या 16 गोलियां लगी हैं… यह देश को बताना चाहिए। आखिर अब तक पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ।’
इस मामले में अब तक FIR दर्ज न होने को लेकर पीएम शहबाज ने कहा, ‘अगर ऐसा है तो ये पंजाब सरकार से पूछें। आखिर पंजाब में तो उन्हीं की सरकार है, मेरी तो नहीं। पंजाब में उन्हीं का आईजी है, उन्हीं का मुंसिफ है।
दरअसल, खान का आरोप कि उनकी हत्या के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, क्योंकि शिकायत से सेना के जनरल का नाम हटाए जाने तक अधिकारी मामला दर्ज करने से इनकार कर रहे हैं। वहीं पंजाब प्रांत के वजीराबाद जिले में ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान खान के कंटेनर पर 2 बंदूकधारी हमला किया था। इस गोलीबारी में खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल नसीर ने उन्हें जान से मारने की साजिश रची। जैसे कि 2011 में पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की धार्मिक उन्मादियों के हाथों हत्या कराई गई थी।
वहीं शनिवार को शहबाज ने कहा कि खान पर हमले से संबंधित किसी भी साजिश में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर वह पद छोड़ देंगे। शहबाज ने कहा कि ‘अगर खान सबूत देते हैं कि मैं या गृह मंत्री या सैन्य अधिकारी साजिश में शामिल थे, तो मैं एक मिनट के लिए भी प्रधानमंत्री नहीं रहूंगा। मैं इस्तीफा दे दूंगा।
शहबाज ने कहा कि खान की ओर से लगाए गए आरोपों ने पाकिस्तान की नींव पर प्रहार किया है और वह देश को अस्थिरता से बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खान सिर से पांव तक झूठे हैं और वह पाकिस्तान को तबाह करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
विदित हो कि घटना के अगले दिन व्हीलचेयर पर आकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे मारने का प्लान बनाया गया. इसके लिए बंद कमरे में साजिश रची गई। उन्होंने दावा किया कि उनके पास वीडियो क्लिप भी है। उन्होंने भी तीन लोगों को हमले का जिम्मेदार बताया था. इन तीन लोगों में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मेजर जनरल फैसल का नाम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved