नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबा (Hiraba) के निधन पर देशभर से मिल रहे शोक व संवेदना संदेशों के साथ विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की है।
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने ट्वीट कर अपना शोक संदेश जारी किया है- `मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं।’
उधर, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शोक जताते हुए कहा है कि `पीएम नरेंद्र मोदी की प्यारी मां हीराबेन के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में, मैं पीएम मोदी और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’ जापान के प्रधानमंत्री फुमोयो किशिदा ने नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved