नई दिल्ली । भारत ने पाकिस्तान पर बार-बार युद्ध विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पड़ोसी देश आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए नागरिक इलाकों का इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तान का नागरिक इलाकों में बिना उकसावे के गोलाबारी करना दोनों देशों के बीच वर्ष 2003 में बनी संघर्ष विराम की सहमति का उल्लंघन है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारतीय सैनिक उसके नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इस वर्ष अब तक पाकिस्तान ने 3800 बार बिना उकसावे के युद्ध विराम का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने असैन्य या नागरिक गतिविधियां की आड़ में हथियारों और गोला बारूद को भारतीय सीमा क्षेत्र में भेजने का प्रयास किया है। पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को मदद देने के साथ ही हथियारों व मादक द्रव्यों की तस्करी भी कर रहा है। इसके लिए ड्रोन और अन्य छोटे हवाई यंत्रों का प्रयोग कर रहा है। भारत ने सैन्य महानिदेशकों की बैठकों और कूटनीतिक माध्यमों से भी इस पर अपना विरोध दर्ज कराया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved