img-fluid

अमृतसर में पाक ड्रोन की घुसपैठ; रखी थीं 38 करोड़ की हेरोइन

June 03, 2023

चंडीगढ़ (Chandigarh)। पाक ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी है। अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चौकस बीएसएफ जवानों ने फिर एक बार पाकिस्तानी तस्करों (Pakistani smugglers) के मंसूबों पर पानी फेर दिया। यहां ड्रोन (drone) से फैकी गई 35 करोड़ रुपए की हेरोइन को जवानों ने जब्त कर लिया। इसे पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से भेजा गया था लेकिन सरहद के इस पार के तस्करों तक पहुँचने से पहले ही यह बीएसएफ जवानों के हाथ लग गई।

बीएसएफ (BSF) के प्रवक्ता ने बताया कि 2-3 जून की आधी रात को जवान सरहद पर गश्त कर रहे थे। तभी गांव राय के करीब उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। पाक की तरफ से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायर किए, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया।

इसी दौरान ड्रोन द्वारा कुछ फेंके जाने का शक हुआ। जवानों ने एरिया को सील कर सर्च अभियान शुरू की तो खेतों में एक पीले रंग का पैकेट मिला। इस बड़े पैकेट को खोला तो उसमें से 5 पैकेट मिले, जिसमें हेरोइन थी। इसका वजन 5.5 किलो था। पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 38 करोड़ रुपए है।



गौरतलब है कि बीते कल ही फिरोजपुर में काउंटर इंटेलिजेंस ने गांव भांबा वट्टू के पास से ढाई किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार था। आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से पाक तस्करों के संपर्क में था। आरोपी जसविंदर सिंह यह लंबे समय से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था और कई बार हेरोइन की खेप मंगवा चुका था।

Share:

रद्द हुआ ‘आदिपुरुष’ का अमेरिका प्रीमियर, सामने आई ये बड़ी वजह

Sat Jun 3 , 2023
मुंबई। भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म का तमगा पा चुकी प्रभास और कृति सैनन अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ का अमेरिका में होने वाला प्रीमियर रद्द हो गया है। पहले ये प्रीमियर 13 जून होने वाला था लेकिन फिर इसे दो दिन आगे खिसकाया गया। और, अब खबर है कि ये प्रीमियर पूरी तरह रद्द कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved