-अब हमें अपना घर सुधारने की जरूरत
इस्लामाबाद। पेशावर (Peshawar) की मस्जिद में हुए ब्लास्ट के बाद अब पाकिस्तान ने भी यह स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि आतंकवाद उनके देश को नुकसान पहुंचा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defence Minister Khawaja Muhammad Asif) ने यहां तक कहा कि जिस तरह पाकिस्तान में आतंकवादी आए दिन नमाजियों पर हमला कर उनकी जान ले रहे हैं, वैसा भारत और इजराइल (Israel) में नहीं होता।
वहां कभी भी मजहबियों पर हमले नहीं होते। इतना ही नहीं भारत में मुस्लिम बहुत सुरक्षित हैं वहां कभी नमाजियों पर हमला नहीं हुआ। रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने पाकिस्तान के लोगों से दुख की घड़ी में एक साथ आगे आने की अपील करते हुए कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लडऩे का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर पाकिस्तान (Pakistan) को सुधारने की जरूरत है।
गौरतलब है कि पेशावर की मस्जिद में हुए ब्लास्ट में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी तालिबानी आतंकी संगठन टीटीपी (Taliban terrorist organization) ने ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved