इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि आजादी मार्च में प्रदर्शनकारी अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के आदेश पर न केवल बंदूकें बल्कि स्वचालित हथियार भी ले जा रहे हैं। इमरान खान ने अपनी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अपने हजारों समर्थकों को पिछले बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन में इस्लामाबाद ले गए और नए चुनावों की घोषणा होने तक धरना देने की योजना बनाई थी, लेकिन आखिरी समय में अचानक धरना समाप्त कर दिया। हालांकि, उन्होंने देश में मध्यावधि चुनाव की तारीख देने में विफल रहने पर छह दिन बाद फिर लौटने की धमकी दी थी।
पीटीआई कार्यकर्ताओं के पास थे स्वचालित हथियार
सोमवार को जियो टीवी को दिए एक साक्षात्कार में आसिफ ने कहा कि आजादी रैली में प्रदर्शनकारी खान के आदेश पर हथियार ले जा रहे थे। इमरान खान सही कह रहे हैं, उनकी पार्टी के कार्यकर्ता न केवल बंदूकें लिए हुए थे, बल्कि उनके पास स्वचालित हथियार भी थे।
उन्होंने कहा कि इमरान खान ने प्रदर्शनकारियों से लॉन्ग मार्च में हथियार लाने को कहा था, हालांकि सरकार को इसकी जानकारी थी। आसिफ एक निजी समाचार चैनल में खान के हालिया साक्षात्कार पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ‘आजादी मार्च’ के दौरान हथियार ले जा रहे थे।
इमरान खान को अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने नतीजे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और आरोप लगाया कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने में शामिल था। पीटीआई अध्यक्ष तब से विरोध कर रहे हैं और नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि मौजूदा गठबंधन सरकार आयात की गई है न कि पाकिस्तानी लोगों की सच्ची प्रतिनिधि।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved