नई दिल्ली (New Delhi) । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) का पाकिस्तानी कनेक्शन (Pakistani connection) सामने आने पर गुजरात पुलिस (gujarat police) ने लॉरेंस को पंजाब की बठिंडा जेल (Bathinda Jail) से कस्टडी में लिया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस को एक बार फिर पुलिस पंजाब जेल से गुजरात लेकर जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस लॉरेंस को फ्लाइट से लेकर जा रही है.
गैंगस्टर लॉरेंस पर NDPS और UAPA के तहत गुजरात पुलिस ने केस दर्ज किया है. गुजरात पुलिस का आरोप है कि लॉरेंस ने पाकिस्तान से समुंदर के रास्ते शिप मंगवाया था. इसमें 194 करोड़ का ड्रग था. जिसे कॉस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा था.
कैसे जुड़ा पाकिस्तान से कनेक्शन?
दरअसल साल 2022 में गुजरात एटीएस और कॉस्ट गार्ड ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान से आ रही “AL- TAYYASA” बोट को जब्त किया था. बोट में सवार 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था और बोट से तकरीबन 34 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 194 करोड़ थी.
गिरफ्तार पाकिस्तानियों में से एक आरोपी अब्दुल्ला ने पूछताछ में खुलासा किया था कि बरामद ड्रग लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर पाकिस्तान से लाई जा रही थी. पहले इसी केस में NDSP के तहत लॉरेंस पर केस दर्ज किया गया था, लेकिन अब गुजरात पुलिस ने गैंगस्ट UAPA भी लगाया है.
पहले गुजरात से दिल्ली लाई थी पुलिस
लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है. यहां से उसे गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था और गुजरात की साबरमती जेल लेकर आई थी. यहीं से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक मामले को लेकर मई के आखिरी हफ्ते में लॉरेंस को कस्टडी में लिया था और दिल्ली लेकर आई थी. कोर्ट ने गैंगस्टर को रिमांड पर भेज दिया था.
इन राज्यों में एक्टिव है लॉरेंस का गैंग
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग दिल्ली, पंजाब, यूपी, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान में सक्रिय है. वह लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपने गैंग को चलाता है. इसके अलावा अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई और अजरबैजान से लॉरेंस का भांजा सचिन बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा हैं और इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट चला रहा है. एनआईए पिछले दिनों खुलासा किया था कि लॉरेंस ने टॉप 10 टारगेट बना रखे हैं, जिसमें सलमान खान पहले नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पंजाबी सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का नाम भी शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved