नई दिल्ली। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के पिछले साल पुलवामा हमले में अपने देश की भूमिका स्वीकार करने के एक दिन बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। इससे पहले पाकिस्ताने के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में कहा था कि पाकिस्तान ने भारत में जाकर उनकी ही धरती पर उन्हें पीटा है।
दिन के सबसे बेहतरीन ऑफर्स और डील
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान ने अपना हाथ माना है। अब, कांग्रेस और अन्य जिन्होंने षड्यंत्र के सिद्धांतों की बात की थी, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया। अब कांग्रेस वाले और बाक़ी लोग जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 30, 2020
दरअसल पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार 29 अक्टूबर को पाकिस्तानी संसद में दिए अपने बयान में माना की पुलवामा आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने पिछले साल पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की उपलब्धि करार दिया है। पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस साल फरवरी में केंद्र पर हमला करते हुए आरोपों के संदर्भ में कई सवाल पूछे थे और ये भी कहा था कि बीजेपी को ऐसे नृशंस हमले से फायदा हो सकता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने भी आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान के बीच “मैच फिक्सिंग” हुई थी, जिससे पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला किया था।
भारत लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पेश करता आया है। हाल ही में जब फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में पाकिस्तान के भविष्य पर फैसला होना था, तब भी भारत ने दावा किया था कि पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकियों को पनाह दी जाती है। वहां से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन भारत में खौफनाक हमलों को अंजाम देते हैं।
पिछले साल 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी एक कार का इस्तेमाल किया था, जिसे सीआरपीएफ जवानों के काफिले से लड़ा दिया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved