img-fluid

लाहौर एयरपोर्ट पर पाक सेना के विमान में लगी आग, कई फ्लाइट्स कैंसिल

  • April 26, 2025

    लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एयरपोर्ट पर आग लगने की खबर सामने आई है. इसकी वजह से सारी उड़ाने रद्द कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सेना का एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इस दौरान टायर में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. घटना के बाद रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.


    लाहौर हवाई अड्डे निर्देश जारी किया है कि अगले आदेश कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी और जिन उड़ानों को उतरना था, उन्हें भी अपना रास्ता बदलकर दूसरे जगह जाने का आदेश दिया गया है. हालांकि, यह अभी भी नहीं पता चला है कि विमान के पहियों में आग कैसे लगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

    Share:

    पहलगाम में हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग एक्टिविटी सस्पेंड, घाटी में पर्यटकों के आने-जाने पर रोक

    Sat Apr 26 , 2025
    जम्मू: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में ट्रेकिंग गतिविधियों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने पहले ही पहलगाम के चंदनवारी, अरु, बेताब घाटी और बैसरन घाटी सहित ऊपरी इलाकों में पर्यटकों और ट्रेकर्स की आवाजाही रोक दी है. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved