• img-fluid

    आत्मघाती हमलावरों के निशाने पर आई पाकिस्‍तानी सेना, हमले में 21 सैनिक घायल

  • September 28, 2022

    नई दिल्‍ली। पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत(Khyber Pakhtunkhwa Province) में मंगलवार को एक आत्मघाती हमलावर (suicide bomber) ने सेना के एक काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 21 सैनिक घायल हो गए। हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) में मीर अली बाइपास रोड पर सेना के वाहन को निशाना बनाया। सूत्रों ने बताया कि हमले में कम से कम 21 सैनिक घायल हुए हैं और उन्हें तत्काल एक सैन्य प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।



    हाल में तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम करने के बावजूद जनजातीय जिलों में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले बढ़ गए हैं।

    सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया
    आपको बता दें कि 2 हफ्ते पहले ही अफगानिस्तान की सीमा के निकट पाकिस्तान के अशांत जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान चार आतंकवादियों की मौत हो गई थी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवात जिले के तख्तीखेल इलाके में पुलिस, सीटीडी और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया था।

    आत्मघाती हमलावर ने सेना के काफिले को मारी टक्कर
    पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अक्सर सेना के काफिले पर हमले होते रहते हैं। इस साल जुलाई में उत्तरी वजीरिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने सेना के काफिले को अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी। हमले में पाकिस्तानी सेना के कम से कम आठ सैनिक घायल हो गए थे।

    Share:

    नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा के खिलाफ HC की तीखी टिप्पणी, कहा-मिशन केवल पैसा बांटने की मशीन

    Wed Sep 28 , 2022
    प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने गंगा प्रदूषण के मामले (Ganga pollution case) की सुनवाई करते हुए नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा (National Mission for Clean Ganga) के खिलाफ तीखी टिप्पणी की और कहा कि यह मिशन केवल पैसा बांटने की मशीन रह गई है. पैसा कहां खर्च हो रहा इसकी न तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved