
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कम से कम 54 आतंकियों (54 terrorists) को मार दिया गया है. ये आतंकी अफगानिस्तान (Afghanistan) से उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी रविवार को पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने दी.
‘सेना के साथ खड़ी है अवाम’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पूरी पाकिस्तानी अवाम आतंकवाद के खिलाफ जंग में अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ी है और देश की सीमाओं की रक्षा तथा आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
टीटीपी और बीएलए की दोहरी चुनौती
शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह के सफल अभियानों से साबित होता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर रहा है और आतंकियों पर बड़ी कामयाबियां मिल रही हैं. पाकिस्तानी सेना मुल्क के भीतर टीटीपी और बीएलए की दोहरी चुनौती का सामना कर रही है.
हाल ही में बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ था. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार दिया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved