img-fluid

अफगानिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे TTP के 54 आतंकियों को पाक सेना ने मार गिराया

April 28, 2025

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कम से कम 54 आतंकियों (54  terrorists) को मार दिया गया है. ये आतंकी अफगानिस्तान (Afghanistan) से उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. यह जानकारी रविवार को पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने दी.



आईएसपीआर के बयान के अनुसार, 25 और 26 अप्रैल तथा 26 और 27 अप्रैल की दरमियानी रात को, पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खैल इलाके में बड़ी संख्या में आतंकियों की हलचल को पकड़ा. बयान के अनुसार, पाक सैनिकों ने कार्रवाई करते हुए सभी 54 आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए.

‘सेना के साथ खड़ी है अवाम’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पूरी पाकिस्तानी अवाम आतंकवाद के खिलाफ जंग में अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ी है और देश की सीमाओं की रक्षा तथा आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

टीटीपी और बीएलए की दोहरी चुनौती
शहबाज शरीफ ने कहा कि इस तरह के सफल अभियानों से साबित होता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर रहा है और आतंकियों पर बड़ी कामयाबियां मिल रही हैं. पाकिस्तानी सेना मुल्क के भीतर टीटीपी और बीएलए की दोहरी चुनौती का सामना कर रही है.

हाल ही में बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ऊपर बड़ा हमला हुआ था. बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उसने क्वेटा के नजदीक मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार दिया है. BLA के मुताबिक, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह तबाह हो गया.

Share:

  • सिंधु जल समझौता स्थगित होने से राजस्थान में जगी पानी की आस, सांसदों विधायकों ने PM को भेजा पत्र

    Mon Apr 28 , 2025
    जयपुर । पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) के बाद भारत सरकार (Government of India) ने बड़ा फैसला लेते हुए सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को स्थगित कर दिया है। इस फैसले ने जहां राष्ट्रीय स्तर पर सख्त संदेश दिया है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के रेतीले धोरों के लिए भी एक नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved