इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की पंजाब पुलिस ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मस्जिद-ए-नवाबी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों में इमरान खान की पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके कुछ सदस्य भी शामिल हैं.
वायरल है वीडियो
सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि शहबाज शरीफ और उनका डेलिगेशन पिछले बृहस्पतिवार को जैसे ही मदीना (Medina) में पैगंबर की मस्जिद पर पहुंचा, वैसे ही कुछ जायरीन ‘चोर’ और ‘गद्दार’ कहकर उसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इन जायरीनों को इमरान का समर्थक माना जा रहा है.
5 गिरफ्तार, 150 पर केस दर्ज
पाकिस्तानी जायरीनों ने शिष्टमंडल के सदस्यों के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया. मदीना पुलिस ने दावा किया है कि इस संबंध में 5 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने शनिवार रात इमरान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी और शेख रशीद, इमरान के पूर्व सलाहकार शाहबाज गुल, नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष कासिम सूरी व लंदन में इमरान के करीबी सहयोगी अनिल मुसर्रत तथा साहिबजादा जहांगीर भी नामजद हैं.
फैसलाबाद में FIR
अधिकारियों के अनुसार, लाहौर से लगभग 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के एक पुलिस थाने में स्थानीय निवासी नईम भाटी की शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी मदीना में पैगंबर की मस्जिद को नापाक करने, वहां हंगामा करने और मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज की गई है.
शेख रशीद ने पाकिस्तानी जायरीनों को उकसाया?
वहीं पाकिस्तानी मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक खैबर पख्तूनवा प्रांत में FIR दर्ज कराने के लिए दी गई अर्जी में आरोप लगाया गया है कि शेख रशीद ने मदीना में हुई ‘गुंडागर्दी’ का समर्थन किया और प्रधानमंत्री के लिए अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि रशीद ने मदीना (Medina) गए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को शाहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी करने के लिए उकसाया. ये अर्जी चित्राल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने दी. इस शिकायत के मुताबिक, ‘पवित्र मस्जिद पर हुई नारेबाजी से दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.’
इमरान ने काटी कन्नी
इस बीच, इमरान खान ने शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन जायरीनों से किनारा कर लिया, जिन्होंने शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की थी. उन्होंने कहा कि वह ‘किसी से पवित्र स्थान पर नारेबाजी करने के लिए कहने के बारे में सोच भी नहीं सकते.’ इस घटना की व्यापक स्तर पर निंदा की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved