मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स के फैंस दुनिया के कोने-कोने में फैले हैं। इस बात का सबूत समय-समय पर हम लोगों को देखने को मिलता रहता है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है की बॉलीवुड सेलेब्स के चाहने वाले बॉर्डर के उस पार हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हैं, जिसका उदाहरण हाल ही में हमें मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड सेरेमनी में देखने को मिला।
दरअसल, भारतीय सुपरस्टार गोविंदा को इस अवॉर्ड सेरेमनी में पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा के रूप में एक नया और नायाब फैन मिला। फहाद मुस्तफा ने गोविंदा को स्टेज पर देख उनके पैर छुए, जिसके बाद अब कुछ कट्टरपंथी लोग उनके ऐसा करने पर भड़क गए हैं। हाल ही में फिल्मफेयर के मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड्स में बॉलीवुड स्टार्स की मुलाकात पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कलाकारों से हुई।
इस अवॉर्ड सेरेमनी में पाक अभिनेता फहाद मुस्तफा स्टेज पर गोविंदा के लिए अपने दिल में प्यार और सम्मान जताते हुए नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में फहाद को गोविंदा के पैर छूते देखा जा सकता है। गोविंदा ने भी प्यार से फहाद को गले लगाया और अपना आशीर्वाद दिया, जिसे देख पाकिस्तान के कुछ लोग भड़क उठे हैं। दरअसल, पाक कट्टरपंथियों को फहाद का गोविंदा के पैर छूना नाफरमान गुजरा और उन्होंने अभिनेता को खूब खरी खोटी सुनाई है।
फहाद को इस वीडियो के कारण लगातार ट्रोल करने वालों का कहना है कि पैर छूना इस्लाम के विरुद्ध है। किसी के भी आगे झुक कर उनके पैर छूना इस्लाम के खिलाफ है। फहाद के वीडियो पर लगातार लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं, जो उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक नेटिजन ने कमेंट कर लिखा, ‘अपना धर्म छोड़कर उनका धर्म अपना लो। तुम लोग मुसलमान कहने के काबिल ही नहीं हो।’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘फहाद मुस्तफा ये भी भूल गया कि हम मुस्लिम हैं और ऐसा नहीं कर सकते हैं।’ इतना ही नहीं एक ने तो उनसे गुस्से में पूछ लिया कि, ‘क्या तुम मुस्लिम हो?’
कौन हैं गोविंदा को इंस्पिरेशन बताने वाले फहाद?
स्टेज पर गोविंदा की तारीफों के पुल बांधने और उनके पैर छूकर अपने सिर नारफर्मान का सहरा बंधवाने वाले फहाद पाकिस्तानी सिनेमा इंडस्ट्री के एक बड़े एक्टर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कई टीवी शोज से लेकर फिल्मों में काम किया हुआ है। आपको बता दें इन दिनों फहाद मुस्ताफा ‘बैंड तो अब बजेगा’ में काम कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved