नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) की पीटीआई पार्टी के सांसद (PTI party MP) और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) ने उनसे तलाक (Divorce) मांगा है. उन्होंने खुला (तलाक का महिला का अधिकार) के लिए अर्जी दायर की है, जिसमें कहा है कि आमिर जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं और शैतान से भी बदतर हैं.
अपने पति के साथ अपने संबंधों के बारे में बताते हुए दानिया ने अर्जी में कहा कि आमिर के साथ उनकी शादी के चार महीने बीते हैं और इन चार महीनों में पीड़ा के अलावा और कुछ नहीं मिला है. दानिया ने आरोप लगाया है कि पीटीआई सांसद उन्हें एक छोटे से कमरे में रखते थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह नशे में मुझे पीटता था. उन्होंने कहा कि आमिर मुझे और मेरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है.
7 जून को होगी सुनवाई
तलाक के अलावा दानिया ने फैमिली कोर्ट में और भी मामले दर्ज कराए हैं. अपनी याचिका में उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि वह अपने पति को 115 मिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक का हक मेहर, घर और आभूषण का भुगतान करने का आदेश दे. दानिया की अर्जी पर अदालत में मामले की सुनवाई 7 जून को होगी.
31 साल छोटी हैं सैयदा
आमिर शाह लियाकत और सैयदा दानिया की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. 49 साल के आमिर और 18 साल की सैयदा की शादी काफी सुर्खियों में रही थी. आमिर लियाकत को अपने से 31 साल छोटी पत्नी से शादी के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
लोकप्रिय टीवी होस्ट हैं आमिर
बता दें कि आमिर लियाकत एक सांसद के साथ पाकिस्तान के लोकप्रिय टीवी होस्ट भी हैं. इसके साथ ही वो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी भी माने जाते हैं. आमिर लियाकत सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved