इंदौर। प्राणी संग्रहालय में आने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। अब इंदौर के प्राणी संग्रहालय (Indore Zoo) में जेब्रा (zebra) का जोड़ा देखा जा सकेगा। जानकारी के अनुसार जेब्रा का जोड़ा एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गुजरात से इंदौर लाया जा रहा है। इसके बदले में इंदौर से टाइगर गुजरात भेजा गया है। इंदौर के प्राणी संग्रहालय (Indore Zoo) को जेब्रा का जोड़ा मिला है, इंदौर जू अब सेंट्रल इंडिया का एकमात्र प्राणी संग्रहालय बन गया है जहां आने वाले समय में जेब्रा देखा जा सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved