• img-fluid

    कटनी में दर्दनाक सड़क हादसा

  • July 08, 2020

    • तेज रफ्तार कातिल ट्रक की जोरदार टक्कर से ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़े
    • 6 लोगों की मौके पर ही मौत, 5 घायल
    • 1 किलोमीटर दूर ट्रक को खड़ा कर ड्राइवर फरा

    कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आज दोपहर हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । इनमें से कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बताया गया है कि आज दोपहर कटनी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ढीमरखेड़ा के खमतरा रोड पर सामने से मुसाफिरों से भरे आ रहे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार कर उसके परखच्चे उड़ा दिए हैं। इस वीभत्स सड़क दुर्घटना के होते ही क्षेत्र में मातम पसर गया है। सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना के शिकार इस ऑटो रिक्शा में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यहां जैसे ही हादसा हुआ तो ट्रक ड्राइवर ट्रक को तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक ले गया और फिर वहां ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया है तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक के फरार ड्राइवर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ड्राइवर की तलाश भी तेज कर दी है। समाचार लिखे जाने तक फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि ऑटो रिक्शा में में सवार लोग कौन और कहां के हैं। अब पुलिस जांच के बाद ही इनकी शिनाख्त हो पाएगी।

    Share:

    खनिज अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

    Wed Jul 8 , 2020
    सिंगरौली में खनिज इंस्पेक्टर पर हमले के खिलाफ पूरे प्रदेश में बजा विरोध का बिगुल इंदौर में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन इंदौर। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में खनिज माफियाओं द्वारा एक खनिज इस्पेक्टर पर किए गए जानलेवा हमले के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध का बिगुल बज गया है।सभी जिलों के खनिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved