• img-fluid

    अंतू भाया की रात में दर्दनाक हत्या, चाकू के कई वार

  • April 20, 2023

    • रात डेढ़ बजे नमकमंडी में छोटी गली के मुहाने पर हुई वारदात-आशंका हमलावर पहले साथ में ही बैठे थे और उन्होंने बातचीत की और इसके बाद हमला किया-पैसों के लेनदेन का मामला हो सकता है-मृतक का परिचय था हमलावरों से-आज सुबह क्षेत्र में सन्नाटा रहा तथा पुलिस का पाइंट लगा हुआ था
    • दानीगेट क्षेत्र के 4 लोगों को हिरासत में लिया-एक आरोपी सोनी परिवार का

    उज्जैन। कल रात डेढ़ से दो के बीच नमकमंडी क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई और माना जा रहा है कि पैसों के लेनदेन में चाकू मारकर हत्या की गई है। यह भी आशंका है कि मृतक कुछ साथियों के साथ बैठा हुआ था और इसी दौरान बदमाश आए और चाकू से कई वार किए गए हैं। अग्निबाण को मिली जानकारी के अनुसार हमलावर मृतक के साथ ही बैठे थे और बातचीत तथा इसके बाद हमला बोल दिया। इस पूरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने रात में ही दानीगेट क्षेत्र से चार लोगों को उठाया है और एक सोनी परिवार का बताया जाता है। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है एवं शाम तक इस मामले में खुलासा होगा। आज सुबह नमकमंडी कलालसेरी में सन्नाटा पसर गया और पुलिस लगी हुई थी।


    खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि कल देर रात कलालसेरी क्षेत्र में रहने वाले अंकुर भाया उर्फ अंतु भाया पिता गोपाल शर्मा अपने साथियों के साथ बैठा था। इस दौरान वहाँ से चार युवक निकले और उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद के चलते उन लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के चलते चाकुओं से अंतु भाया पर हमला करना शुरू कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान एक अन्य युवक को भी चोट आई। हमला करने के बाद चारों आरोपी वहाँ से भाग निकले थे। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर आई और घायल अंतु को तत्काल अस्पताल लेकर आए जहाँ उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद मृतक अंतु के परिजन सहित आसपास के रहवासी अस्पताल में पहुँच गए थे। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने अंतु के साथ बैठे युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया हमलावर दानीगेट क्षेत्र के रहने वाले हैं और अंतु और उसके साथी कलालसेरी में बैठकर शराब पी रहे थे, उसी दौरान वहां से आरोपी निकले और उनके बीच विवाद शुरू हो गया था। सीएसपी ओ.पी. मिश्रा का कहना है कि मौके पर बयान लेेने के बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चारों आरोपियों की पहचान कर उन्हें दानीगेट से हिरासत में ले लिया गया है। मौके से पुलिस ने एक बुलेट वाहन भी जब्त कर लिया है। सीएसपी के अनुसार अंतु भाया क्रिकेट के सट्टे और प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़ा हुआ था और इसी के चलते उसकी आरोपियों से रंजिश चल रही होगी जिसके चलते यह हत्या की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जहां बड़ी संख्या में कलालसेरी क्षेत्र के लोग जमा थे। मौके पर कोतवाली, खाराकुआ और महाकाल थाने का पुलिस बल लगाया हुआ था। मृतक के परिजनों ने बताया कि अंतु के विवाह की आज सालगिरह थी।

    Share:

    कुलपति पहुँचे छात्राओं के बीच, जैव रसायन अध्ययनशाला में की चर्चा

    Thu Apr 20 , 2023
    उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में 18 एवं 19 अप्रैल को दो दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रारंभ के सत्र में डॉ. अर्पण भारद्वाज, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, डॉ. उमा शर्मा डीन विज्ञान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved