• img-fluid

    UP के मऊ में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले

  • December 28, 2022

    मऊ। मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र (Kopaganj area) में मंगलवार देर रात झोपड़ी में लगी आग से मां और तीन बेटे समेत पांच की झुलसने से मौत हो गई। चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। डीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक मुआवजा (monetary compensation) देने आदेश दिया है।


    ग्राम सभा शाहपुर निवासी गुड़िया (32) की शादी दोहरीघाट के रमाशंकर राजभर से हुई थी। गुड़िया के अभिषेक(12), दिनेश (10), अंजेश(6) थे। पति रमाशंकर से विवाद के बाद गुड़िया पांच सालों से अपने मायके शाहपुर (Shahpur) में ही रहती थी। गुड़िया के साथ उसकी बहन शिव कुमारी की बेटी चांदनी (14) भी थी। मंगलवार रात नौ बजे गुड़िया और चारों बच्चे खाना खाकर सो गए। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। नींद में होने के कारण झोपड़ी से कोई निकल नहीं सका। आग की चपेट में आने से पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय (Superintendent of Police Avinash Pandey) ने बताया कि पांचों शव बरामद हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। हादसे के बाद सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम, थाना घोसी, थाना कोपागंज, हलधरपुर थाना, फोरेंसिक टीम, फायर ब्रिगेड, डाग स्कवायड सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

    Share:

    'बूस्टर डोज लगवा चुके लोगों को नहीं लगेगी नेजल वैक्सीन', एक्‍सपर्ट से जाने वजह

    Wed Dec 28 , 2022
    नई दिल्‍ली। भारत (India) में पिछले हफ्ते ही ‘भारत बायोटेक’ की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को अप्रूव किया गया था. वहीं, मंगलवार को कंपनी ने इसकी कीमत की भी जानकारी दे दी. अब एक अहम बात सामने निकलकर आई है. वो यह है कि नेजल वैक्सीन उन लोगों को नहीं लगेगी जिन्होंने एहतियात या बूस्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved