इन्दौर Indore)। मदर्स-डे (mother’s day) से एक दिन पहले बेटे के कॅरियर की चिंता (career anxiety) में एक मां ने उसके कॉलेज परिसर (college campus) में जहर खा लिया था। जहर खाने का कारण यह बताया कि कॉलेज वालों ने धोखे में रखकर फीस भरवा ली और फिर बोले कि यह परीक्षा में नही बैठ सकता, क्योंकि इसकी हाजिरी कम है। इस बात से आहत जहर खाने वाली मां की कल तो हालत गंभीर थी, लेकिन आज उसकी हालत में सुधार आ गया।
30 साल की फरजाना पति शेख असगर निवासी ढाबली मांगलिया का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। मदर्स-डे पर वह बेटों से बात भी कर रही है और कह रही है कि जल्दी घर ले चलो। फरजाना के बेटे आरिफ ने बताया कि वह स्कीम नंबर 54 स्थित कान्यकुंज नर्सिंग कॉलेज में फायनल ईयर का छात्र था। कॉलेज मेें पढ़ाई की फीस के 50 हजार रुपए दो दिन पहले फीस काउंटर पर जमा किए। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने कहा था कि बचे हुए 15 हजार रुपए भी जमा कर दो तो परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। आरिफ की मां फरजाना ने ब्याज पर रुपए लेकर 15 हजार की व्यवस्था की और बेटे आरिफ के साथ वह फीस भरने के लिए कॉलेज गई। आरिफ का आरोप है कि जब फीस काउंटर पर मां के साथ वह फीस भर रहा था, इस दौरान भी उसने पूछा था कि अगर पूरी फीस भरेंगे तो परीक्षा देने दी जाएगी?
इस पर फीस लेने वाले अकाउंटेड ने कहा कि फीस भरने के बाद परीक्षा में सम्मिलित कर लिया जाएगा। इसके बाद दोनों मां-बेटों ने फीस भर दी। बाद में कॉलेज की और से कहा गया कि आरिफ की अटेंडेंस कम है। वह परीक्षा नहीं दे सकता है। उसे एक साल बे्रक करना होगा। आरिफ की मां ने इससे दुखी होकर कॉलेज परिसर में ही जहर खा लिया। आरिफ का कहना है कि उसने कॉलेज में एक्स्ट्रा ड्यूटी भी की थी, जिसे काउंट नही किया गया। इससे पहले पिछले साफ उसके भाई को भी ऐसे ही कहकर फीस भरवाने के बाद परीक्षा नही देने दी थी, जिसके चलते वह एक साल पिछड़ गया था।
फैक्ट्री के माली ने नशे में की आत्महत्या
एक माली ने नशे मेें जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। खुडै़ल पुलिस ने बताया कि सनावदिया के रहने वाले 50 साल के दर्शनसिंह पिता दशरथ को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पातल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सनावदिया के पास किसी वागले की फैक्ट्री में माली की नौकरी करता था। वह कहीं बाहर गया था और नशे में जहर खाकर फैक्ट्री पहुंचा और परिजन को कहा कि उसने जहर खा लिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved