img-fluid

अब फेसबुक पर भी ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे, मेटा वेरिफाइड लांच करने की तैयारी में जुकरबर्ग

February 20, 2023

न्यूयॉर्क (New York) । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर जल्द ही ब्लू टिक (blue tick) हासिल करने की प्रक्रिया आसान होने वाली है। FB इस हफ्ते मेटा वेरिफाइड (meta verified) लॉन्च करने की तैयारी में है। मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है। अब एफबी यूजर्स भी पैसे देकर ब्लू टिक ले सकते हैं, जो कि अकाउंट के वेरिफाइड होने की पहचान है। मालूम हो कि इससे पहले ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने ऐसा ही ऐलान किया था।

ट्विटर की ओर से इस तरह की पॉलिसी अपनाने के बाद अटकलें तेज हो गईं थीं कि फेसबुक भी ऐसी कोई घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की टीम की ओर से मेटा वेरिफाइड को लेकर लंबे समय से रिसर्च जारी थी। इसे लेकर कई सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आखिरकार जुकरबर्ग ने आज फेसबुक को लेकर यह बड़ा ऐलान कर ही दिया।


‘वेरिफिकेशन के लिए सरकारी ID जरूरी’
बता दें कि बिना सरकारी आईडी के आप अपना अकाउंट वेरिफाइड नहीं करवा सकते हैं। साथ ही वेब और iOS प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड होने के लिए आपसे अलग-अलग चार्ज लिया जाएगा। वेरिफिकेशन के बदले कितना पैसा वसूला जाएगा, जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वेब पर हर महीना 11.99 डॉलर देने होंगे, जो कि 1000 रुपये के करीब है। वहीं, iOS वालों से 14.99 डॉलर यानी कि 1,200 रुपये से कुछ ज्यादा लिया जाएगा।

‘इस हफ्ते शुरू होगी मेटा वेरिफाइड की प्रक्रिया’
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि इस हफ्ते से ही मेटा वेरिफाइड की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है और इसके जरिए लोग अपना अकाउंट वेरिफाइड करवा सकते हैं। इस सर्विस का एक फायदा यह भी होगा कि इससे फर्जी अकाउंट वाली समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी। जुकरबर्ग ने आगे बताया कि अब कस्टमर सपोर्ट से सीधा संपर्क किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में इसी हफ्ते से ही यह सर्विस शुरू हो जाएगी। बाकी देशों में भी इसे जल्द ही लागू करने की योजना है।

Share:

JNU में फिर बवाल, शिवाजी जयंती पर आपस में भिड़े ABVP और वामपंथी कार्यकर्ता, जमीन पर फेंकी....

Mon Feb 20 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में रविवार को देर रात एक बार फिर बवाल हो गया। शिवाजी जयंती (Shivaji Jayanti) के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और लेफ्ट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। जेएनयू कैंपस (JNU Campus) में बवाल के बाद दिल्ली पुलिस कैंपस में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved