मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की जमीन को दिल्ली के एक वकील अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदा है. शुक्रवार (6 जनवरी) को मुंबई (Mumbai) में दाऊद की संपत्ति (Property) की नीलामी (auction) थी. स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम के तहत अधिकारियों की ओर से आयोजित नीलामी में महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील में इब्राहिम के पैतृक मुंबके गांव की चार संपत्तियां शामिल थीं.
किस प्लॉट के लिए लगी कितनी बोली?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दो संपत्तियों के लिए कोई बोली नहीं मिली, जबकि अन्य दो के लिए क्रमशः तीन और चार बोलियां मिलीं. उच्चतम बोली 2.01 करोड़ रुपये की राशि थी, जो 170.98 वर्ग मीटर जमीन के लिए लगाई गई. इस जमीन का आरक्षित मूल्य 15,440 रुपये था. जिस दूसरी जमीन को वकील ने खरीदा है, उसका साइज 1730 वर्ग मीटर है और इसका आरक्षित मूल्य 1,56,270 रुपये था. इसके लिए 3.28 लाख रुपये की बोली लगी.
कौन हैं दोनों संपत्तियों को खरीदने वाले?
शुक्रवार की बोली में दाऊद की दो जमीन खरीदने वाले अजय श्रीवास्तव पेशे से वकील हैं. अजय श्रीवास्तव इससे पहले भी हुई नीलामी में दाऊद की एक प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. एएनआई के मुताबिक, अजय श्रीवास्तव शिवसेना के नेता हैं. जो नई संपत्ति उन्होंने खरीदी है उस पर वह एक सनातन धर्म विद्यालय बनाना चाहते हैं.
इसलिए नहीं खरीदीं बाकी की दो प्रॉपर्टी
अजय श्रीवास्त का कहना है, “मैंने इतनी महंगी प्रॉपर्टी इसलिए खरीदी है क्योंकि मैं ज्योतिष में विश्वास करता हूं और प्लॉट का सर्वेक्षण नंबर मेरी जन्मतिथि से मेल खाता है. इसके अलावा, पिछली नीलामी में भी मैंने एक प्लॉट खरीदा था. मैं इन प्लॉट्स पर सनातन धर्म विद्यालय बनाना चाहता हूं. मैंने बाकी की दो प्लॉट के लिए बोली इसलिए नहीं लगाई क्योंकि उन तक पहुंचने के लिए ठीक सड़कें नहीं हैं.”
प्लॉट खरीदने के पीछे ये है मकसद
श्रीवास्तव का कहना है कि, दाऊद की जमीन खरीदने के पीछे उनका उद्देश्य जनता को यह बताना है कि दाऊद का प्रभाव अब नहीं रहा. जो कोई भी देश के खिलाफ काम करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे, जिससे उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा और बेचा जाएगा, जिसे लोग खरीदने के इच्छुक हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved